शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया ने मनीकंट्रोल से हुए एक बातचीत में कहा है कि हायर टॉप और हायर बॉटम फॉर्मेशन को बरकरार रखते हुए BHEL लगातार तेजी दिखा रहा है। इस तेजी को वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। मोमेंटम इंडीकेटर्स पर नजर डालें तो इस स्टॉक में मोमेंटम कमजोर होने या इसके ओवरबॉट होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में इस स्टॉक में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है।
