Get App

Nifty Pharma मई में हिट कर सकता है 20000 का स्तर BHEL में अभी और तेजी आने की उम्मीद : जतिन गेडिया

जतिन ने कहा कि मार्च के दूसरे सप्ताह से निफी फार्मा इंडेक्स 18,300 और 19,400 के बीच कंसोलीडेट हो रहा है। इस कंसोलीडेशन के ऊपर की ओर टूटने की संभावना है। मई के महीने के दौरान कंसोलीडेशन पूरा होने और इंडेक्स के 20,000-20,400 अंक तक पहुंचने की काफी ज्यादा संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2024 पर 12:46 PM
Nifty Pharma मई में हिट कर सकता है 20000 का स्तर BHEL में अभी और तेजी आने की उम्मीद : जतिन गेडिया
शेयरखान में तकनीकी शोध विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी फार्मा इंडेक्स में कंसोलीडेशन के बाद तेजी आने की संभावना है।

शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया ने मनीकंट्रोल से हुए एक बातचीत में कहा है कि हायर टॉप और हायर बॉटम फॉर्मेशन को बरकरार रखते हुए BHEL लगातार तेजी दिखा रहा है। इस तेजी को वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। मोमेंटम इंडीकेटर्स पर नजर डालें तो इस स्टॉक में मोमेंटम कमजोर होने या इसके ओवरबॉट होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में इस स्टॉक में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है।

निफ्टी फार्मा इंडेक्स में तेजी आने की संभावना

फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में 10 सालों से ज्यादा का अनुभव और टेक्निकल एनालिसिस एक्सपर्टीज रखने वाले जतिन को लगता है कि निफ्टी फार्मा इंडेक्स में तेजी आने की संभावना है। उन्होंने कहा, "मार्च के दूसरे हफ्ते से निफी फार्मा इंडेक्स 18,300 और 19,400 के बीच कंसोलीडेट हो रहा है। मई के महीने के दौरान निफ्टी फार्मा का कंसोलीडेशन पूरा होने और इस इंडेक्स के 20,000-20,400 अंक तक पहुंचने की काफी ज्यादा संभावना है।"

निफ्टी में सपोर्ट के पास गिरावट में खरीदारी करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें