Nifty में लगातार 13 दिनों की तेजी के बाद एनालिस्ट्स ने निवेशकों को किया सावधान

एनालिस्ट्स का कहना है कि हालिया तेजी इस बात का संकेत हैं कि मार्केट्स पर पॉजिटिव खबरों का असर पड़ चुका है। ऐसे में मार्केट में करेक्शन दिख सकता है। लेकिन, लंबी अवधि के लिहाज से मार्केट का आउटलुक मजबूत लग रहा है

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी 13 अगस्त से 2 सितंबर तक लगातार चढ़ा है।

निफ्टी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यह सूचकांक लगातार 13 दिन चढ़कर बंद हुआ है। 50 शेयरों वाला यह सूचकांक 13 अगस्त से 2 सितंबर तक लगातार चढ़ा है। इस दौरान यह करीब 5 फीसदी उछला है। इससे पहले का रिकॉर्ड अक्तूबर 2007 का है, जब निफ्टी लगातार 11 दिन चढ़ा था। ब्रोकरेज फर्म सैमको सिक्योरिटीज ने इस बारे में एक रिपोर्ट पेश की है। उसने पहले के ऐसे मामलों के बारे में बताया है, जब निफ्टी लगातार 8 दिन से ज्यादा चढ़ने के साथ ऑल-टाइम हाई के एक फीसदी के दायरे में बना रहा।

2007 में निफ्टी लगातार 11 दिन चढ़ा था

ऐतिहासिक रूप से एक महीने का फॉरवर्ड रिटर्न 3 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। यह इस बात का संकेत है कि इस तरह की तेजी के बाद थोड़े समय के लिए मार्केट में गिरावट आती है। इससे पहले निफ्टी 2007 में लगातार 11 दिन चढ़ा था। उसके बाद एक महीना, 2 महीने और 3 महीने का फॉरवर्ड रिटर्न क्रमश: 14 फीसदी, 13 फीसदी और 18 फीसदी था।


मार्केट की तेजी में देशी और विदेशी फैक्टर का हाथ

दो और तीन महीनों के फॉवर्ड रिटर्न को देखने पर मिलेजुले नतीजे दिखे। तीन बार गिरावट और तीन बार तेजी के उदाहरण देखने को मिले। औसतन दो और तीन महीने का फॉवर्ड रिटर्न एक-एक फीसदी की गिरावट दिखाता है। मार्केट की इस तेजी में अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में कमी के साथ कुछ घरेलू फैक्टर का भी हाथ है।

मार्केट में करेक्शन आ सकता है

एनालिस्ट्स का मानना है कि हालिया तेजी से पता चलता है कि मार्केट पर पॉजिटिव खबरों का असर पड़ चुका है। ऐसे में मार्केट में छोटे-बड़े शेयरों में करेक्शन दिख सकता है। नया निवेश लार्जकैप शेयरों में जाने की उम्मीद है। इससे जल्द निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है। हालांकि, मार्केट का लंबी अवधि का आउटलुक पॉजिटिव लगता है।

इंडिया का प्रदर्शन उभरते बाजारों में सबसे अच्छा

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंडियन इकोनॉमी का प्रदर्शन उभरते बाजारों में सबसे अच्छा है। ग्लोबल मार्केट में उतारचढ़ाव के बावजूद इंडियन मार्केट में ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। कंपनियों के अच्छे नतीजे, पूंजी जुटाने की अच्छी रफ्तार और कर्ज का बोझ कम करने की कोशिश से इंडियन कंपनियां अच्छी ग्रोथ हासिल करने की स्थिति में हैं।

यह भी पढ़ें: Anil Agarwal ने एल्युमीनियम, जिंक और सिल्वर के लिए इंडस्ट्रियल पार्कों का ऐलान किया

बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका नहीं

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा, ''हालिया तेजी के बाद सितंबर में कंसॉलिडेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन, हमें बाजार में बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है। विदेश के साथ घरेलू स्थितियां भी मार्केट के अनुकूल दिख रही हैं।''

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 03, 2024 2:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।