वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने दो इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने का प्लान पेश किया है। इन्हें नॉट-फॉर प्रॉफिट आधार पर विकसित किया जाएगा। इसका मतलब है कंपनी का मकसद इनसे प्रॉफिट कमाना नहीं है। इससे मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए मौके बनेंगे। ये पार्क एल्युमीनियम, जिंक और सिल्वर इंडस्ट्रीज के लिए होंगे।
5 करोड़ या इससे ज्यादा का निवेश किया जा सकता है
अग्रवाल (Anil Agarwal) ने कहा, "इन पार्कों का ऐलान करने के लिए हम काफी उत्साहित हैं। हम 5 करोड़ या इससे ज्यादा निवेश करने वाले और हमारे साथ आने वाले बिजनेसेज का स्वागत करते हैं। देश की औद्योगित क्षमता बढ़ाने में इन पार्कों का बड़ा योगदान होगा।" इन पार्कों के लिए कंपनी करीब 1500 एकड़ जमीन की तलाश कर रही है। कंपनी राजस्थान और ओडिशा में अपने ऑपरेशन के 50 किलोमीटर के दायरे में यह जमीन चाहती है। हालांकि, दूसरे राज्यों और इंडस्ट्रियल सिटीज में भी मौके की तलाश कर रहे हैं।
दोनों पार्क इसी वित्त वर्ष में शुरू हो जाएंगे
दोनों पार्कों को इसी वित्त वर्ष में शुरू करने का प्लान है। इस बीच, अग्रवाल ने देशभर में 12 स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी बनाने की सरकार की पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इनसे मैन्युफैक्चरिंग खासकर एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इंडस्ट्रियल कलस्टर्स के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि ये ऐसे इकोसिस्टम के लिए अहम हैं जिसमें कई बड़ी इंडस्ट्रीज बड़ी संख्या में छोटे-छोटे उद्यमों को सपोर्ट करती हैं। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के मौके पैदा होते हैं।
वेदांता और ऑयल एंड गैस के लिए भी बना सकती है पार्क
वेदांता समूह के प्रमुख ने दूसरे कई पार्क शुरू करने के बारे में भी संकेत दिए। ये ऑयल एंड गैस, आयरन और स्टील सेक्टर्स के लिए होंगे। इससे पहले वेदांता ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। यह प्रति शेयर 20 रुपये का होगा। इससे डिविडेंड पर कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 13,474 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें: Nifty में लगातार 13 दिनों की तेजी के बाद एनालिस्ट्स ने निवेशकों को किया सावधान
इस साल 80 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है वेदांता का शेयर
Vedanta के शेयरों में 3 सितंबर को हल्की तेजी रही। शेयर 0.27 फीसदी चढ़कर 464.50 रुपये पर बंद हुए। इस साल इस शेयर ने 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।