निफ्टी में दिख रहे थकान के लक्षण, अगली तेजी से पहले हो सकती है मुनाफावसूली

निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18200 पर पहला रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें 18300-18500 का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके लिए 18000 का मनोवैज्ञानिक लेवल तत्काल सपोर्ट का काम करेगा। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 17900 पर है। निफ्टी के लिए ट्रेडिंग रेंज 17800-18500 रहने की उम्मीद है

अपडेटेड May 03, 2023 पर 8:52 AM
Story continues below Advertisement
चंदन तपारिया का कहना है कि बैंक निफ्टी को 43500 और फिर 43750 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए 43250 के स्तर से ऊपर बने रहना होगा। जबकि नीचे की ओर इसके लिए 42750 पर पहला और उसके बाद 42500 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट बरकरार है

2 मई को निफ्टी लगातार छठें दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बाजार को टेक, ऑटो, तेल-गैस, बैंकिंग एवं फाइनेंशियल शेयरों से सपोर्ट मिला। निफ्टी कल बढ़त के साथ 18,125 के स्तर पर खुला। इंट्राडे में 18,180 का हाई लगाता दिखा। कारोबार के अंत में 83 अंक यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 18148 के स्तर पर बंद हुआ। इसने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया। निफ्टी कल के कारोबार में डेली चार्ट पर लगातार 6वें दिन हायर टॉप्स और हायर लोज बनाता दिखा।

डेली स्केल पर मोमेंटम इंडिकेटर (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 14) 73 के स्तर पर रह कर तेजी के संकेत दे रहा है। जबकि वीकली चार्ट पर एमएसीडी ने लाइन के ऊपर एक स्पष्ट पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18200 पर पहला रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें 18300-18500 का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके लिए 18000 का मनोवैज्ञानिक लेवल तत्काल सपोर्ट का काम करेगा। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 17900 पर है। निफ्टी के लिए ट्रेडिंग रेंज 17800-18500 रहने की उम्मीद है।

एक्सपर्ट की राय


एंजेल वन के समित चव्हाण का कहना है कि बाजारों ने पिछले सप्ताह के आखिरी कुछ सत्रों में जिस तरह से व्यवहार किया है उससे हमारे बाजार निश्चित रूप से अधिक सुरक्षित जोन में पहुंच गए हैं। निफ्टी अब 18200-18500 के एक महत्वपूर्ण क्लस्टर में प्रवेश करने वाला है। हालांकि, उन्होंने ट्रेडर्स को आत्मसंतुष्ट न होने की सलाह दी क्योंकि 18200-18250 को पार करना बुल्स के लिए एक कठिन काम होगा। ऐसे में समित की राय है कि बाजार में रैली के अगले चरण से पहले कुछ मुनाफावसूली या टाइम करेक्शन से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि बाजार का अंडरटोन तेजी का ही है। अब निफ्टी का तत्काल बेस 18000-17900 पर शिफ्ट हो गया है।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

बैंक निफ्टी की चाल

उधर बैंक निफ्टी कल 43395 पर खुला और टेढ़ा-मेढ़ा तरीके से 150-200 अंकों के दायरे में घूमता रहा। कल यह इंडेक्स 118 अंक बढ़कर 43352 पर बंद हुआ और फिर से निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन किया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपारिया का कहना है कि बैंक निफ्टी को 43500 और फिर 43750 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए 43250 के स्तर से ऊपर बने रहना होगा। जबकि नीचे की ओर इसके लिए 42750 पर पहला और उसके बाद 42500 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट बरकरार है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: May 03, 2023 8:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।