Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18113 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18095 और 18065 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18173 फिर 18192 और 18222 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43287 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43236 और 43154 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43450 फिर 43501 और 43583 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड May 03, 2023 पर 7:57 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:2 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1997.35 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 394.05 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: 2 मई को भी बाजार में तेजी कायम रही। निफ्टी लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स में लगातार आठवें दिन तेजी रही। टेक्नोलॉजी, मेटल, आयल एंड गैस, ऑटो और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में तेजी रही। कल के कारोबार में दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 242 अंक बढ़कर 61355 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 83अंकों की बढ़त के साथ 18148 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी 18200 के अहम रेजिस्टेंस के पास कारोबार कर रहा है। एक बार ये बाधा पार हो जाने के बाद 18400 के स्तर पर शॉर्ट कवरिंग होगी। निफ्टी के लिए नीचे की ओर 18000 पर सपोर्ट है। यहां आक्रामक पुट राइटिंग देखने को मिली है। कुणाल का मानना है कि मार्केट का अंडरटोन बुलिश बना हुआ है और किसी भी डिप पर खरीदारी का नजरिया रखना चाहिए।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।


डिफेंस,एनबीएफसी, ऑटो, रियल एस्टेट और बैंकिंग स्टॉक्स में होगी कमाई, मीडियम टर्म के नजरिए से केमिकल शेयर भी अच्छे

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18113 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18095 और 18065 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18173 फिर 18192 और 18222 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43287 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43236 और 43154 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43450 फिर 43501 और 43583 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 18200 की स्ट्राइक पर 1.09 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 47.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

17800 की स्ट्राइक पर 90.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 18100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 55.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Coforge, Hindustan Unilever, Muthoot Finance, Dabur India और Cipla के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

91 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 91 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Oracle Financial, Havells India, ONGC, PFC और InterGlobe Aviation के नाम शामिल हैं।

13 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 13 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Page Industries, Ashok Leyland, Adani Enterprises, Ipca Laboratories और Bharti Airtel के नाम शामिल हैं।

32 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 32 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Coforge, United Breweries, Atul, Hero MotoCorp और Exide Industries के नाम शामिल हैं।

54 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 54 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें SBI Card, Axis Bank, Indian Hotels, Max Financial Services और Godrej Consumer Products के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

2 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1997.35 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 394.05 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

3 मई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 03, 2023 7:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।