अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
आज अगर गिफ्ट निफ्टी सही पड़ा तो फिर मौका मिलेगा। अब आपका निफ्टी का 24,725 का SL होगा। सबसे अच्छा खरीदारी का जोन 24,800-24,850 होगा। अगर SL लगा तो लगा, लॉजिकल ट्रेड वही है। आज का सबसे अहम फैक्टर बैंक निफ्टी होगा। कोटक और HDFC बैंक के अपडेट्स पर बाजार रिएक्ट करेगा। HDFC बैंक और कोटक दोनों के अपडेट्स अच्छे हैं। बजाज फाइनेंस ने अनुमान के मुताबिक शानदार अपडेट्स दिए हैं। डी-मार्ट के तिमाही अपडेट भी बुरे नहीं हैं। मैरिको और नायका के अपडेट्स भी अच्छे ही माने जाएंगे। इस हफ्ते से नतीजों का मौसम शुरू होगा।
तिमाही अपडेट्स और बाजार के संकेत
HDFC बैंक, कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, यूको बैंक, बजाज फाइनेंस जैसे ज्यादातर बैंकों ने इस तिमाही में डबल डिजिट लोन ग्रोथ दर्ज की है, जो अर्थव्यवस्था के बड़े रिवाइवल का पहला संकेत देता है।
HDFC बैंक ने सालाना आधार पर 9.9% और तिमाही आधार पर 4.4% की लोन ग्रोथ पेश की है, साथ ही पिछले एक साल में डिपॉजिट भी अच्छे जमा किए हैं। बैंक के Q2 नतीजे 18 अक्टूबर को आएंगे और अच्छे रहने की उम्मीद है।
कोटक बैंक की लोन ग्रोथ सालाना 16% और तिमाही आधार पर 4% रही है। पिछले दो दिन से कोटक शेयर पर बाजार की खास नजर थी इसलिए आज कुछ मुनाफावसूली भी हो सकती है। बजाज फाइनेंस ने अनुमान के मुताबिक शानदार तिमाही अपडेट दिए, जिसमें AUM ग्रोथ 23.6% और कस्टमर बेस 20% बढ़कर 11 करोड़ हो गया।
PSU बैंकों PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक के अपडेट भी बेहतर रहे। इनमें लोन ग्रोथ 10% से 17% के बीच रही। एक और बड़ा संकेत वोडा आइडिया की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, जिस पर बाजार की नजर बनी रहेगी।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
बाजार में घरेलू कंजम्पशन वाले सेक्टर्स पर फोकस करें। चुनिंदा ऑटो, FMCG, बैंक और NBFC शेयर मजबूत हैं। अर्थव्यवस्था में रिकवरी के शुरुआती संकेत साफ दिख रहे हैं। टैक्स और GST कटौती का आखिरकार असर आना ही है। सवाल ये है कि ये असर Q2 में दिखेगा या Q3 में। बड़े बेस पर 10-20% की लोन ग्रोथ कमजोर इकोनॉमी में नहीं आएगी।
हमारी बड़ी दिक्कत रही है FIIs की भारी बिकवाली। पिछले 3 दिनों से FIIs की बिकवाली भी कम हुई है। 5000 Cr की जगह अब 1500 Cr के करीब की बिकवाली के आंकड़े हैं , लेकिन FIIs की शॉर्टिंग लगातार जारी है। शुक्रवार को भी FIIs ने रैली में शॉर्ट सौदे जोड़े हैं।
निफ्टी मजबूत है, लेकिन बैंक निफ्टी उससे भी ज्यादा मजबूत है। इंडेक्स में अब 'Buy on dips' की रणनीति रखें। अभी भी रिस्क-रिवॉर्ड लॉन्ग के पक्ष में ही है। बाजार ने मध्यम टर्म में बॉटम बनने के संकेत दिए हैं। पहले 24,350, फिर 24,450 और इस बार 24,600 से उछाल मिला है। ये स्विंग आपको 25,500 तक ले जा सकता है। मतलब डाउनसाइड 150 अंक और अपसाइड 600 अंकों का है।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 24,750-24,800 (शुक्रवार का निचला स्तर, ऑप्शन डाटा) पर है। जबकि बड़ा सपोर्ट 24,600-24,650 (हाल के निचले स्तर) पर है। खरीदारी का जोन 24,825-24,875 पर है इसके लिए सख्त SL 24,725 पर है। पहला रजिस्टेंस 24,900-24,950 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,000-25,050 पर है। 24,900 के ऊपर निफ्टी ट्रेड करे तो और लॉन्ग जोड़ें।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
पहला सपोर्ट 55,200-55,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,000-55,200 पर है खरीदारी का जोन 55,200-55,350 और स्टॉपलॉस 55,000 पर है। पहला रजिस्टेंस 55,600-55,700 पर है और बड़ा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।