Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिली। नए PM के एलान से जापान के निक्केई में 4% का उछाल आया। शुक्रवार को डाओ जोंस करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट की तेजी रही थी। हालांकि नैस्डैक और S&P 500 फ्लैट रहे। इस बीच अमेरिका में शटडाउन और ग्लोबल अनिश्चितता ने सोने की चमक बढ़ाई है। सोना इंटरनेशनल मार्केट में 3900 डॉलर के पार निकला । वहीं OPEC+ के अनुमान से कम उत्पादन में बढ़ोतरी के ऐलान से कच्चे तेल में भी उछाल आया। ब्रेंट एक बार फिर 65 डॉलर के पार निकला है।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए। डाओ करीब 250 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं S&P500 इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि नैस्डेक गिरावट के साथ बंद हुआ । अंतिम घंटों में आई मुनाफावसूली ने दबाव बनाया। Palantir, Tesla, NVIDIA की गिरावट ने दबाव बनाया।
फेडरल कर्मचारियों ने कोर्ट में गुहार लगाई
फेडरल कर्मचारियों ने कोर्ट में गुहार लगाई है। ट्रंप सरकार के बड़े पैमाने पर छंटनी रोकने की अपील की है। आज फिर अमेरिकी सिनेट वोटिंग होगी। इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा कि छंटनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं केविन हैसेट ने कहा कि अगर डेमोक्रेट सही तो छंटनी का कोई सवाल ही नहीं है। इधर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि शटडाउन 10-29 दिनों तक चल सकता है।
करेंसी और बॉन्ड यील्ड में हलचल
जापानी येन सोमवार को 1.45% कमजोर होकर 149.59 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, 30-वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 10 बेसिस पॉइंट बढ़कर 3.263% और 20-वर्षीय बॉन्ड की यील्ड 2.674% पर पहुंची। हालांकि 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड लगभग स्थिर रही।
इजराइल, हमास आज से बातचीत के लिए तैयार हुए है। बातचीत में मिस्र मध्यस्थ के रूप में काम कर रहा है। स्टीव विटकॉफ, जेरेड कुशनर मिस्र की यात्रा पर हैं। स्टीव विटकॉफ अमेरिकी सरकार के विशेष दूत हैं । वहीं जेरेड कुशनर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दामाद हैं। हमास ने बंधकों को रिहा करने की पेशकश की है। मैक्रो रुबियो ने कहा कि बंधकों की रिहाई, अदला-बदली पहला कदम होगा। गाजा का दोबारा निर्माण मुश्किल काम होगा। तय करना मुश्किल कि वहां साशन कौन करेगा।
नवंबर में भी OPEC+ का उत्पादन बढ़ाने का ऐलान किया है लेकिन अनुमान से कम बढ़ोतरी से कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। एक बार फिर ब्रेंट का भाव $65 के पार निकला। नवंबर में OPEC+देश 1.37 लाख BPD उत्पादन बढ़ाएगे। 2 नवंबर को OPEC+ देशों की अगली बैठक होगी।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 11.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 4.65 फीसदी की बढ़त के साथ 47,898.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 26,970.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे।