Credit Cards

Stocks to Watch: आज 6 अक्टूबर को HDFC Bank, Infosys, Canara Bank समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कई बैंकों और कंपनियों ने अपने दूसरे तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। Infosys ने टेलीनॉर शेयर्ड सर्विसेज के साथ साझेदारी की है

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
बीते सप्ताह सेंसेक्स 0.97 प्रतिशत और निफ्टी 0.97 प्रतिशत बढ़े।

शुक्रवार, 3 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे कारोबारी सेशन में तेजी रही थी। सेंसेक्स 223.86 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 81,207.17 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 57.95 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 24,894.25 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 0.97 प्रतिशत और निफ्टी 0.97 प्रतिशत बढ़े। अब देखना यह है कि सोमवार, 6 अक्टूबर को भी बाजार इस तेजी को बरकरार रख पाता है या नहीं।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कई बैंकों और कंपनियों ने अपने दूसरे तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। इसके चलते आज सोमवार को कौन से शेयर फोकस में रहने वाले हैं, आइए जानते हैं...

Q2 बिजनेस अपडेट


HDFC Bank: ग्रॉस एडवांसेज सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 9.9% बढ़कर ₹27.69 लाख करोड़ हो गए। डिपॉजिट एवरेज ₹27.1 लाख करोड़ रही, जो एक साल पहले से 15.1% ज्यादा है।

IndusInd Bank: सितंबर तिमाही में नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 8% घटकर 3.27 लाख करोड़ रुपये रह गए। नेट डिपॉजिट 5% की गिरावट के साथ 3.89 लाख करोड़ रुपये पर आ गए।

Bajaj Finance: 30 सितंबर 2025 तक बजाज फाइनेंस के ग्राहकों की संख्या 11.06 करोड़ थी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह लगभग 9.21 करोड़ थी। कंपनी द्वारा बुक किए गए नए लोन सालाना आधार पर 26% बढ़कर 1.21 करोड़ हो गए।

Kotak Mahindra Bank:  बैंक ने सितंबर 2025 तिमाही के अंत में नेट एडवांसेज में साल-दर-साल आधार पर 15.8% की वृद्धि दर्ज की। ये ₹4.62 लाख करोड़ पर पहुंच गए। तिमाही के लिए बैंक के एवरेज नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 14.6% बढ़कर ₹4.47 लाख करोड़ हो गए।

Punjab National Bank: सितंबर 2025 तिमाही में ₹27.88 लाख करोड़ का प्रोविजनल बिजनेस दर्ज किया। यह एक साल पहले से 10.6% अधिक है। घरेलू कारोबार साल-दर-साल आधार पर 10.4% बढ़कर ₹26.83 लाख करोड़ हो गया।

YES Bank: सितंबर 2025 तिमाही में बैंक के लोन और एडवांसेज ₹2,50,468 करोड़ रहे, जो सालाना आधार पर 6.5% की वृद्धि है। जमा ₹2,96,831 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 7.1% की बढ़ोतरी है।

Avenue Supermarts: D-Mart की संचालक कंपनी ने सितंबर 2025 तिमाही में ₹16,218.79 करोड़ का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दर्ज किया। एक साल पहले यह ₹14,050.32 करोड़ था। 30 सितंबर, 2025 तक D-Mart के 432 स्टोर थे, जिनमें से एक नवी मुंबई आउटलेट का रीकंस्ट्रक्शन चल रहा है।

Vedanta: कंपनी ने लांजीगढ़ रिफाइनरी में अपना अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही और छमाही एल्युमिना उत्पादन दर्ज किया। उत्पादन साल-दर-साल आधार पर 31% बढ़कर 653 kt हो गया। एल्यूमीनियम उत्पादन भी 617 kt के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 1% अधिक है।

RBL Bank: सितंबर 2025 तिमाही में जमा ₹1,16,665 करोड़ रही, जो साल-दर-साल 8% अधिक है। CASA सालाना आधार पर 3% बढ़कर ₹37,169 करोड़ हो गया। CASA रेशियो 32% गिर गया।

AU Small Finance Bank: सितंबर 2025 तिमाही में कुल जमा सालाना आधार पर 20.8% बढ़कर ₹1.27 लाख करोड़ से ₹1.32 लाख करोड़ हो गई। ग्रॉस एडवांसेज 22.4% बढ़कर ₹1.17 लाख करोड़ हो गए।

UCO Bank: सितंबर 2025 तिमाही में कुल कारोबार ₹5.37 लाख करोड़ रहा। यह सालाना आधार पर 13.29% ज्यादा है। कुल एडवांसेज 16.67% की सालाना बढ़ोतरी के साथ ₹2.31 लाख करोड़ हो गए। कुल जमा ₹3.06 लाख करोड़ हो गई, जो साल-दर-साल आधार पर 10.87% की वृद्धि है।

Bank of Baroda: ग्लोबल बिजनेस सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 10.47% बढ़कर 27.79 लाख करोड़ रुपये हो गया। ग्लोबल एडवांसेज 11.90% प्रतिशत बढ़कर 12.79 लाख करोड़ रुपये हो गए। ग्लोबल डिपॉजिट 9.28% की बढ़ोतरी के साथ 15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। डोमेस्टिक डिपॉजिट सालाना आधार पर 9.66% और डोमेस्टिक एडवांसेज 11.49% बढ़े।

Bandhan Bank: लोन और एडवांसेज सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 7.2% बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। कुल डिपॉजिट 10.90% बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गए। CASA डिपॉजिट 6.5% की गिरावट के साथ 44214 करोड़ रुपये पर आ गए।

Suryoday Small Finance Bank: ग्रॉस एडवांसेज सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 23% बढ़कर 11,544 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। डिपॉजिट 35% की बढ़ोतरी के साथ 11,991 करोड़ रुपये के रहे।

Equitas Small Finance Bank: सितंबर 2025 तिमाही में ग्रॉस एडवांसेज एक साल पहले से 8.58% बढ़कर 39,145 करोड़ रुपये के रहे। कुल डिपॉजिट 10.92% बढ़कर 44,094 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। CASA 12.78% बढ़कर 13,622 करोड़ रुपये हो गया।

IDBI Bank: सितंबर 2025 तिमाही में कुल बिजनेस सालाना आधार पर 12% बढ़कर 5.33 लाख करोड़ रुपये हो गया। डिपॉजिट 9% बढ़कर 3.03 लाख करोड़ रुपये के रहे। नेट एडवांसेज 15% की बढ़ोतरी के साथ 2.30 लाख करोड़ रुपये और CASA डिपॉजिट 4% बढ़कर 1.39 लाख करोड़ रुपये के रहे।

Bajaj Housing Finance: ग्रॉस डिस्बर्समेंट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 32.3% बढ़कर 15,900 करोड़ रुपये हो गया। AUM 24% की बढ़ोतरी के साथ 1.26 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। लोन एसेट 25.8% उछलकर 1.13 लाख करोड़ रुपये के रहे।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख, नए PM के ऐलान से जापान के निक्केई में 4% से ज्याजा उछला

इन कंपनियों ने की नए डेवलपमेंट्स की घोषणा

Infosys: कंपनी ने ओरेकल क्लाउड एचसीएम का इस्तेमाल करके HR ऑपरेशंस को आधुनिक बनाने के लिए टेलीनॉर शेयर्ड सर्विसेज के साथ साझेदारी की है।

Marico Ltd: कंपनी को उम्मीद है कि सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 30% की वृद्धि दर्ज करेगा। सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 7.6% बढ़कर ₹2,664 करोड़ हो गया था। शुद्ध मुनाफा 20.3% बढ़कर ₹433 करोड़ रहा था।

Vodafone Idea: कंपनी ने 6 अक्टूबर, 2025 से मूर्ति ग्वास की जगह तेजस मेहता को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है।

Lupin: अमेरिकी दवा नियामक ने कंपनी के पीथमपुर यूनिट 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के अपने निरीक्षण को 'ऑफिशियल एक्शन इंडीकेटेड' (OAI) के रूप में क्लासिफाई किया है। USFDA ने इंस्पेक्शन 4 ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी करके इसे खत्म किया। ल्यूपिन ने टाइप 2 डायबिटीज के लिए अमेरिका में लिराग्लूटाइड इंजेक्शन भी लॉन्च किया है।

Aditya Birla Lifestyle Brands: CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि फ्लिपकार्ट इनवेस्टमेंट्स लगभग 11.2 करोड़ डॉलर की एक ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स में अपनी 6% तक हिस्सेदारी बेच सकती है।

Ceigall India: कंपनी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी से 712.16 करोड़ रुपये और 597 करोड़ रुपये के 2 कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट कंपनी को 190 मेगावाट और 147 मेगावाट (एसी) के सोलर फोटोवोल्टिक पावर जनरेटिंग स्टेशनों के लिए सोलर एनर्जी डेवलपर (एसपीडी) के रूप में काम करने के लिए दिए गए हैं।

Allcargo Logistics: सहायक कंपनी, एएलएक्स शिपिंग एजेंसीज इंडिया (एएलएक्स) ने आर्थिक अपराध शाखा, मुंबई में एक शिकायत दर्ज कराई है। इसमें एएलएक्स के सीईओ और ए​क कस्टमर अलादीन एक्सप्रेस डीएमसीसी के मालिक और प्रमोटर के खिलाफ उचित आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है।

MOIL: कंपनी ने सितंबर में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.52 लाख टन हासिल किया। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 3.8% की वृद्धि दर्शाता है।

Canara Bank: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का IPO 10 अक्टूबर को खुलने वाला है। केनरा रोबेको एएमसी का IPO 9 अक्टूबर को लॉन्च होगा। केनरा बैंक के पास केनरा एचएसबीसी लाइफ और केनरा रोबेको एएमसी, दोनों में 51-51% हिस्सेदारी है।

Stock Market Live

बल्क डील्स

Jinkushal Industries: 4 निवेशकों ने जिनकुशल इंडस्ट्रीज में 3.56% हिस्सेदारी खरीदी है। स्व्योम इंडिया अल्फा फंड ने 125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। वेलनाउन विनिमय ने 124.67 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.2 लाख शेयर, तख्त फाइनेंशियल ने 124.97 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.86 लाख शेयर और निकिता अग्रवाल ने 125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.6 लाख शेयर खरीदे।

Sammaan Capital: बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने 164.42 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 58.98 लाख शेयर खरीदे। कुल निवेश 96.97 करोड़ रुपये रहा।

Cube Highways Trust: 360 वन रियल एसेट्स एडवांटेज फंड और 360 वन प्राइम ने क्यूब में कुल 1.42 करोड़ यूनिट 134 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदीं। कुल वैल्यू 190.28 करोड़ रुपये थी।

ब्लॉक डील्स

Eternal: बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप एसई-ओडीआई से कंपनी में 1.08 करोड़ शेयर 329 रुपये प्रति शेयर पर कुल 355.32 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

ये शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड

साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर

जूलियन एग्रो इंफ्राटेक्

सिग्मा सॉल्व

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।