Nifty Strategy for Today: निफ्टी में बड़ा ब्रेकडाउन 24537-24496 के आएगा नीचे, बैंक निफ्टी के लिए यह लेवल हैं अहम

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि रजिस्टेंस-1 के नीचे 55549-478 लक्ष्य के लिए बेचें/उछाल में बेचें। बेस-1 पर शॉर्ट ट्रेड को चेक करें, यह कल का निचला स्तर भी था। बेस-1 टूटा तो नीचे की ओर 55277-55110 का स्तर भी दिखेगा

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 8:31 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि रजिस्टेंस-1 के नीचे 55549-478 लक्ष्य के लिए बेचें/उछाल में बेचें।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24949-24970/25010 (10/50DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25065-25113/25143 पर है। वहीं पहला बेस 24588 (100DEMA)-24643 पर है जबकि बड़ा बेस 24466/24496-24537

पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल बिल्कुल 100DEMA से BUY ट्रेड मिला, बेस-1/24850-24900 मिला। कल साफ कहा था कोई पोजिशन कैरी ना करें, न्यूट्रल जाने की सलाह दी थी। FIIs की कैश में भारी बिकवाली, अब नेट इंडेक्स शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट 1.38 लाख रहा। स्टॉक फ्यूचर्स में नेट लॉन्ग कॉन्ट्रैक्ट्स अब घटकर 13.38 लाख पर रहा।

उन्होंने कहा कि 24900-25000 पर अभी भी कॉल राइटर्स का जमावड़ा रहा। 24700-24600-24500 पर पुट राइटर्स हावी हुए। अगस्त सीरीज में शुरुआती ट्रेड रेंज रजिस्टेंस-1 और बेस-1 के बीच रहा। रजिस्टेंस-1 और बेस-1 के बीच गिरावट में खरीदें और उछाल में बेचें।


निफ्टी में बड़ा ब्रेकडाउन 24537-24496 के नीचे आएगा। 24490 के नीचे निफ्टी में 200DEMA का रास्ता खुलेगा। दो स्थिति में ब्रेकआउट, पहला निफ्टी में रजिस्टेंस-1 के ऊपर पहुंचा है। और दूसरा निफ्टी बैंक में 56678 के ऊपर ब्रेकआउट दिखेगा।

बैंक निफ्टी पर राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56059-56278 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56430-56573/56678 पर है। वहीं पहला बेस 55478-55549 पर है जबकि बड़ा बेस 55110-55277 पर है।

उन्होंने आगे कहा कि कल क्लोजिंग में गिरावट, लेकिन बेस-2 से अच्छा बुलबैक मिला। कल बेस-2 बचाया, 20/10DEMA बैंक निफ्टी में बाधा बना है। 56000-56500 पर कॉल राइटर्स हावी, 56000 पर पुट राइटर्स रहा। मजबूती सिर्फ रजिस्टेंस-1 (56059-56278) के ऊपर ही आएगी।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि रजिस्टेंस-1 के नीचे 55549-478 लक्ष्य के लिए बेचें/उछाल में बेचें। बेस-1 पर शॉर्ट ट्रेड को चेक करें, यह कल का निचला स्तर भी था। बेस-1 टूटा तो नीचे की ओर 55277-55110 का स्तर भी दिखेगा।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।