Credit Cards

Nifty Strategy for Today: जब तक 25151-25097 जोन है तब तक शॉर्ट ना करें, बैंक निफ्टी में इन लेवल्स पर दें ध्यान

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25268-25310 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25359-25389/25417 पर है। वहीं पहला बेस 25097-25151 पर है जबकि बड़ा बेस 24988-25061 पर है।

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56677-56810 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56989-57020/57133 पर है।

Nifty Strategy for Today: 10 अक्टूबर यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती रही और निफ्टी 25,300 के आसपास बंद हुआ। पिछले छह हफ्तों में पांचवीं बार साप्ताहिक बढ़त हासिल की। ऐसे में आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे। आइए डालते है एक नजर।

निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25268-25310 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25359-25389/25417 पर है। वहीं पहला बेस 25097-25151 पर है जबकि बड़ा बेस 24988-25061 पर है।

शुक्रवार को अच्छा किया, 25223 तक गया और पार किया, 25333 भी टेस्ट किया। FIIs की कैश में खरीदारी के साथ अच्छे आंकड़े, इंडेक्स शॉर्ट कवर हुए, नेट शॉर्ट 1.85 LK. लेकिन ट्रंप टैरिफ वार के चलते आज फिर गिरावट की आशंका, निचले स्तर संभव है। आंकड़े मजबूत हैं, 25300-25000 पर मजबूत पुट राइटिंग, सभी एवरेजेज से ऊपर कामकाज कर रहा।


ऑप्शन आंकड़ों के मुताबिक 25500 पर पहली बाधा थी, लेकिन ग्लोबल हैंडओवर खराब रहा। 25151 के ऊपर मोमेंटम आया था, इसलिए यहां और बेस-1 को होल्ड करना अहम होगा। अगर गैपडाउन के बाद बेस-1/25151 ऊपर टिके, कम क्वांटिटी के साथ पुट सौदे लें। पुलबैक में रजिस्टेंस-1 पर सौदें चेक करें, अगर टिके तो मुनाफा बांधे और निकलें। फिलहाल गिरावट में खरीदने की राय, जब तक 25151/25121-25097 जोन है, शॉर्ट ना करें। किसी बड़ी गिरावट और शॉर्ट के लिए निफ्टी को बेस-2 तोड़ना होगा।

बैंक निफ्टी पर राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56677-56810 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56989-57020/57133 पर है। वहीं पहला बेस 56141-56310 पर है जबकि बड़ा बेस 55840-56020 पर है।

गुरुवार के HIGH को पार करने के बाद अच्छा किया और रजिस्टेंस-1/2 भी मिला। 56900-57000 की ओर बढ़ रहा था, लेकिन टैरिफ से अब स्थिति बदल सकती है। 56500-56000 पर पुट राइटिंग, निफ्टी के निचले स्तरों पर एवरेजेज PLACED है।

फिलहाल जब तक बेस-2 बचा हुआ है निफ्टी बैंक में शॉर्ट करने की सलाह नहीं। बेस-1 की रेंज में कहीं सपोर्ट ले और टिके तो गिरावट में खरीरादी करने की राय है। पुलबैक में रजिस्टेंस-1 पर सौदे चेक करें, अभी रजिस्टेंस-1, बेस-1 के बीच फोकस होगा।

Trading Ideas Today: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर खेला बाजार, अनुज सिंघल से जानें कहां होगी आज कमाई

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।