Nifty Strategy for Today: 24523 के ऊपर टिका निफ्टी तो 24800 के स्तर मुमकिन, जानें बैंक निफ्टी में कौन से लेवल हैं अहम

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जियोपॉलिटिकल टेंशन खत्म होने से आज बाजार के लिए राहत होगी। शुक्रवार को कुछ रिस्क मैनेजमेंट दिखा था, FIIs ने कैश में बेचा। खुलने के बाद 24367-24456 (कॉल राइटर्स-टेक्निकल बाधा) पर पहली बाधा होगी

अपडेटेड May 12, 2025 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि पुट और टेक्निकल पैटर्न के मद्देनजर 53358-55210 अहम है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24367-24456/24523 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24621-24683/24733 पर है। वहीं पहला बेस 23966-24040 पर है जबकि बड़ा बेस 23851-23910 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जियोपॉलिटिकल टेंशन खत्म होने से आज बाजार के लिए राहत होगी। शुक्रवार को कुछ रिस्क मैनेजमेंट दिखा था, FIIs ने कैश में बेचा। खुलने के बाद 24367-24456 (कॉल राइटर्स-टेक्निकल बाधा) पर पहली बाधा होगी।

उन्होंने आगे कहा कि रजिस्टेंस-1 पार होने के बाद पिछले हफ्ते का हाई 24523 फिर मिल सकता है। 24456-24523 के ऊपर खरीदारी और शॉर्ट कवरिंग का मोमेंटम लौट सकता है। बेस-1 (20DEMA) पर पुट राइटर्स, गिरावट में खरीदने के लिए अहम सपोर्ट होगा। 24523 के ऊपर टिका तो ऊपर रजिस्टेंस-2 (24683-24733-24800) मुमकिन है।


बैंक निफ्टी पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 54105-54212 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 54537-54869/55110 पर है। वहीं पहला बेस 53210-53358 पर है जबकि बड़ा बेस 52860-53067

पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शुक्रवार को निफ्टी के मुकाबले ज्यादा गिरावट दिखी। 54000 पर कॉल राइटर्स जमें और यहीं टेक्निकल बाधा है। पहली बाधा 54105-54212, इसके ऊपर मोमेंटम लौटेगा।

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि पुट और टेक्निकल पैटर्न के मद्देनजर 53358-55210 अहम है। 53358-53210 पर गिरावट में खरीदारी करने की रणनीति होगी। 54212 के ऊपर टिका तो ऊपर 54537-54869-55110 संभव है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।