Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी -बैंक निफ्टी में नुकसान से हैं बचना तो इन लेवल्स पर रखें नजर

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24341-24392/24419 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24463-24507/24548 पर है। वहीं पहला बेस 24084-24161 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 8:26 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी -बैंक निफ्टी में नुकसान से हैं बचना तो इन लेवल्स पर रखें नजर
वीरेंद्र ने कहा कि कल 24054 तक की गिरावट और 24000 पर खरीदारी की रणनीति ने काम किया।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24341-24392/24419 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24463-24507/24548 पर है। वहीं पहला बेस 24084-24161 पर है जबकि बड़ा बेस 23970-24021 पर है।

वीरेंद्र ने कहा कि कल 24054 तक की गिरावट और 24000 पर खरीदारी की रणनीति ने काम किया। कल 24309 का 100 DEMA टेस्ट हुआ। FIIs की बिकवाली काफी कम लेकिन इंडेक्स शॉर्ट किया, स्टॉक फ्यूचर्स खरीदे। कई दिनों के बाद पहली बार कॉल राइटर्स के मुकाबले पुट राइटर्स का भरोसा ज्यादा रहा। 24000-24100-24200 पर भारी पुट राइटिंग, 24500 जोन पर कॉल राइटर्स का कब्जा है।

वीरेंद्र ने कहा कि पुट राइटर्स को देखते हुए 24084-24161 खरीदारी का अच्छा जोन है। ऊपर कल का हाई 24302 पार हुआ तो 24341 मिल सकता है। 24507/24548 के रास्ते में 24341 सबसे बड़ी रुकावट, यहां ट्रेड चेक करें। 23970-24021 के नीचे ही अब फिसलेंगे।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें