Get App

Nifty Strategy for Today: 25617 के ऊपर निफ्टी में रिवर्सल संभव, बैंक निफ्टी में मुनाफे के लिए इन लेवल्स पर रखें नजर

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्ग कुमार ने कहा कि बेस-1 की ओर किसी भी गिरावट में खरीदें, HDFC बैंक, SBI पर नजर रखें। कल के HIGH को बचाने में कामयाब रहा तो ऊपर 57438-57529 मुमकिन पर रहा। रजिस्टेंस-1 (57438-729) अहम बाधा, इसके ऊपर 57663-808-973 संभव है।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 8:28 AM
Nifty Strategy for Today: 25617 के ऊपर निफ्टी में रिवर्सल संभव, बैंक निफ्टी में मुनाफे के लिए इन लेवल्स पर रखें नजर
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि अगर रजिस्टेंस-1 पार नहीं हुआ तो फिर गिरावट बढ़ेगी और बेस-1 टेस्ट कर सकता है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25572-25617 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25679-25713/25768 पर है। वहीं पहला बेस 25374 (10DEMA)-25419 पर है जबकि बड़ा बेस 25323-25355 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल फिर रेंज में रहा। क्लोजिंग में तेज स्विंग पर मिला और ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। संस्थागत आंकड़े फ्लैट, इंडेक्स शॉर्ट जारी, अब नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट 70513 पर रहा। FII की कॉल-पुट शॉर्टिंग जारी, 25500-600-700 पर कॉल राइटर्स हावी है। 3 दिनों से 10DEMA बचा रहा है, पहली बार पुट राइटर्स कॉल राइटर्स से ज्यादा हावी रहा। बेस-1 (10DEMA) की ओर गिरावट में खरीदें, 25572-25617 थ्रेसहोल्ड प्वाइंट होगा।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि अगर रजिस्टेंस-1 पार नहीं हुआ तो फिर गिरावट बढ़ेगी और बेस-1 टेस्ट कर सकता है। 25617 के ऊपर निफ्टी में रिवर्सल संभव, 25679-25713-25768 जोन दिख सकता है। मेगा शॉर्ट कवरिंग और ताजा खरीदारी 25768/25800 के ऊपर आएगी। टैरिफ पर ट्रंप की वॉर्निंग से फार्मा में शुरुआत में दबाव दिख सकता है।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें