Nifty Strategy for Today: 24468-24542 से 24659-24721 की रेंज को करें ट्रेड, बैंक निफ्टी में इन लेवल्स पर बनेगा मुनाफा

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 24721 के ऊपर निकले तो 24787-24824-24871 तक जा सकते हैं, मुनाफावसूली करें। नीचे 24468 पर 20 DEMA है, टिके तो 24310-24365-24408 का रास्ता खुलेगा

अपडेटेड May 23, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक में भी उठापटक रही, 20 DEMA टेस्ट हुआ, लेकिन फिर 55000 जोन तक लौटा है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24659-24721 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24787-24824/24871 पर है। वहीं पहला बेस 24468-24542 पर है जबकि बड़ा बेस 24310/24365-24408 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि एक्सपायरी काफी उठापटक वाली रही, पहला बेस टूटा, दूसरे बेस को भी टेस्ट किया। FIIs की भारी बिकवाली, इंडेक्स भी बेचा, अब नेट शॉर्ट 55000 कॉन्ट्रैक्ट रहा। FIIs प्लेसमेंट निगेटिव, ऊपरी स्तरों से US बाजार भी टूटे।

उन्होंने आगे कहा कि 24800-24900-25000 पर भारी कॉल राइटिंग, 24500 पर पुट राइटर्स का कब्जा है और 20 DEMA 24668 पर है। पहले रजिस्टेंस पर सप्लाई जोन, दूसरा रजिस्टेंस कॉल राइटर्स का बड़ा जोन है। 24468-24542 से 24659-24721 की रेंज को ट्रेड करें, ऊपर बेचें और नीचे कवर करें।


वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 24721 के ऊपर निकले तो 24787-24824-24871 तक जा सकते हैं, मुनाफावसूली करें। नीचे 24468 पर 20 DEMA है, टिके तो 24310-24365-24408 का रास्ता खुलेगा।

बैंक निफ्टी पर राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55054-55271 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55563-55706/55852 पर है। वहीं पहला बेस 54509-54653 पर है जबकि बड़ा बेस 54210-54388 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक में भी उठापटक रही, 20 DEMA टेस्ट हुआ, लेकिन फिर 55000 जोन तक लौटा है। प्राइवेट बैंक खराब स्थिति में, 55000-55500 जोन पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली। लेकिन एक बात साफ है, 55000 पर पुट राइटर्स का कब्जा है। पहले रजिस्टेंस 55054 के नीचे बिकवाली का ट्रेड काम करेगा, लक्ष्य पहला बेस।

उन्होंने आगे कहा कि पहला बेस 20 DEMA है, यही पुट राइटर्स का जोन,यहां ट्रेड चेक करें, होल्ड हुआ तो कवर भी करें। पहला बेस टूटा तो 54210 तक फिसल सकते हैं। 55000 पुट में सबसे ज्यादा OI, पहले और बड़े बेस से पुलबैक मिल सकता है। 55271 के ऊपर ही मजबूती और भरोसा बढ़ेगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।