Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी में इन लेवल्स पर मिलेगा मुनाफा, हरगिज ना चूके इनसे नजर

वीरेंद्र ने आगे कहा कि पहले रजिस्टेंस के पास पहले रजिस्टेंस पर शॉर्ट करें। सभी पोजीशनल, इंट्राडे शॉर्ट सौदों में पहले बेस का लक्ष्य रखें। पहले बेस पर पुलबैक मिल सकता है। 48000 के नीचे नए शॉर्ट बनाएं या SBI जब 700 के नीचे जाएं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 9:08 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी में इन लेवल्स पर मिलेगा मुनाफा, हरगिज ना चूके इनसे नजर
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 22500-22600 जोन पर पुट राइटर्स का कब्जा है। पहले रजिस्टेंस पर शॉर्ट करें, 22661-22741-22806 के नीचे करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 22661-22741 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 22806-22857/22937 पर है। वहीं पहला बेस 22358-22416 पर है जबकि बड़ा बेस 22189-22266 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बिकवाली/ रैली में बिकवाली की रणनीति काम कर रही है लेकिन कहां करें ये अहम है। पिछले हफ्ते साफ कहा था 40800 के नीचे निफ्टी IT निफ्टी को 22800 के नीचे लेकर जाएगा। FIIs की कैश में बिकवाली जारी, इंडेक्स में पोजीशन में कोई बदलाव नहीं। एक्सपायरी/छुट्टी के चलते FIIs ने पुट शॉर्ट की। बैंकों को छोड़कर सब गिर रहा है, 22700-22800 जोन पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 22500-22600 जोन पर पुट राइटर्स का कब्जा है। पहले रजिस्टेंस पर शॉर्ट करें, 22661-22741-22806 के नीचे करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा। शॉर्ट सौदा है तो अच्छा, एक्सपायरी को देखते हुए पहले बेस पर सपोर्ट ले सकता है। पहले बेस पर शॉर्ट ट्रेड को चेक करें, पुलबैक मिल सकता है, टूटा तो बेस-2 संभव है। 22741-22806 के ऊपर ही शॉर्ट कवरिंग, तेजी मुमकिन है। पहले बेस के नीचे बंद हुए तो 100 WEMA @ 22048 तक जाने के साफ संकेत होगा।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें