Nifty ने 20000 का लेवल छुआ, जानिए किन शेयरों पर दांव लगाने से होगी मोटी कमाई
11 सितंबर को निफ्टी 176 अंक के उछाल के साथ 19,996 पर पहुंच गया। पिछले 7 सेशन में निफ्टी 3.85 फीसदी चढ़ा है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 11 सितंबर को 1-1 फीसदी की तेजी आई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब निवेश करने में बहुत सावधानी बरतने का समय आ गया है
अब 19.800-19,900 का बैंड निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म में स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बन गया है। जहां तक ऊपर के टारगेट का सवाल है तो निफ्टी 20,924 की तरफ बढ़ता दिख सकता है।
Nifty ने आखिरकार 11 सितंबर को 20,000 का लेवल पार कर लिया। इसका इंतजार लंबे समय से था। मार्केट की इस रैली में ज्यादातर सेक्टर का कंट्रिब्यूशन रहा। G20 शिखर सम्मेलन के इंडिया में सफल आयोजन ने मार्केट पार्टिसिपेट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ाया है। निफ्टी के लिए अगला टारगेट 20,500-21,000 है। सपोर्ट 19,900-19,800 पर मिल सकता है। 11 सितंबर को निफ्टी 176 अंक के उछाल के साथ 19,996 पर पहुंच गया। पिछले 7 सेशन में निफ्टी 3.85 फीसदी चढ़ा है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 11 सितंबर को 1-1 फीसदी की तेजी आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी ने कहा कि निफ्टी अब नए सफर पर निकल गया है।
उन्होंने कहा कि अब 19.800-19,900 का बैंड निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म में स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बन गया है। जहां तक ऊपर के टारगेट का सवाल है तो निफ्टी 20,924 की तरफ बढ़ता दिख सकता है। मार्केट में सेंटिमेंट बहुत मजबूत है, क्योंकि NSE500 इंडेक्स के 91 फीसदी से ज्यादा स्टॉक्स अपने 200 DMA से ऊपर चल रहे हैं। यह ओवरबॉट स्थिति का संकेत है।
जेएम फाइनेंशियल के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च के हेड राहुल शर्मा ने कहा कि अच्छी बात यह है कि नई लीडरशिप IT, Capital Goods, PSE और BFSI की तरफ से आ रही है, जो पिछले कुछ समय से दबाव में दिख रहे थे। ऐसे में इस महीने के अंत तक निफ्टी 20,432 तक पहुंच सकता है। दिवाली तक यह 21,000 पर होगा।
मार्केट की मौजूदा स्थिति में हम कुछ ट्रेडिंग आइडिया के बारे में बता रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनवेस्टर्स अगले 3-4 हफ्तों के लिए इन शेयरों में निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
विराज व्यास की सलाह, विराज आशिका स्टॉक ब्रोकिंग में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट हैं
Axis Bank
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1000 रुपये है। इसमें 950 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,120 रुपये है। Axis Bank के स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 12 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इस स्टॉक ने प्राइवेट बैंकों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ हफ्तों में इसने हायर हायर हाई हायर लो बनाए हैं। इसमें अभी इसमें 1,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक लेवल से ऊपर कारोबार हो रहा है। इस स्टॉक का 990 रुपये से ऊपर टिका रहना बहुत अहम है। अगर यह टिके रहने में कामयाब हो जाता है तो यह आने वाले हफ्तों में 1,120-1,150 रुपये का लेवल छू सकता है।
Jubilant Foodworks
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 545.65 रुपये है। इसमें 518 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 610 रुपये है। Jubilant Foodworks के स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 12 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। अक्टूबर 2021 से इस स्टॉक में गिरावट का ट्रेंड दिखा है। यह 900 रुपये के लेवल से गिरकर मार्च में 400 रुपये तक आ गया था। मई में इसमें बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिला। अभी यह स्टॉक कप एंड हैंडल पैटर्न बनाता नजर आ रहा है। यह आम तौर पर accumulative Phase का संकेत होता है। आने वाले हफ्तों में यह 610-630 रुपये के दायरे में दिख सकता है।
Teamlease Services
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,690 रुपये है। इसमें 2,556 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 3,010 रुपये है। Teamlease Services के स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 12 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इस स्टॉक में अक्टूबर 2021 में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ था। 2022 के नवंबर में आखिरकार इसमें स्थिरता देखने को मिली। पिछले 11 महीनों से यह 2,600-2,100 की ट्रेडिंग रेंज में बना हुआ था। हाल में इस रेंज के ऊपरी लेवल से एक ब्रेकआउट देखने को मिला है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम औसत से ज्यादा रहा है। यह इस स्टॉक में तेजी के ट्रेंड का संकेत है। इस ब्रेकआउट के साथ यह स्टॉक 2,900-3,000 रुपये की रेंज में बढ़ सकता है।
जिगर एस पटेल की सलाह, पटेल आनंद राठी में सीनियर मैनेजर (इक्विटी रिसर्च) हैं
Maruti Suzuki
इस स्टॉक में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 10,533 रुपये है। इसमें 9,500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 12,000 रुपये है। Maruti Suzuki के स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 14 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। 5 साल से ज्यादा समय तक कंसॉलिडेशन के बाद मारुति के स्टॉक ने आखिराकर 10,000 रुपये की मनोवैज्ञानिक बाधा को तोड़ दिया है। इस ब्रेकआउट वॉल्यूम काफी ज्यादा रहा। ब्रेकआउट के बाद लॉन्ग टर्म टारगेट 14,000 से ज्यादा दिख रहा है। ट्रेडर्स इस स्टॉक में 10,300-10,600 की रेंज में इनवेस्ट कर सकते हैं।
Greenpanel Industries
इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 390 रुपये है। इसमें 355 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 450 रुपये है। Greenpanel Industries के स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 15 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। यह स्टॉक 310 और 350 की रेंज में पिछले 3 महीनों से कंसॉलिडेशन दिखा रहा था। हाल में इसने वीकली चार्ट पर ब्रेकआउट दिया है। इसमें इसके सभी अहम EMA से ऊपर ट्रेडिंग हो रही है, जो इसके लिए फायदेमंद है। यहां तक की वीकली RSI ऊपर बढ़ता दिखा है। यह बुलिश ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। इस शेयर में 375-385 रुपये की रेंज में निवेश किया जा सकता है।
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies)
इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 175.65 रुपये है। इसमें 160 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना होगा। इसके लिए टारगेट 200 रुपये है। अगले 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। पिछले 3 महीनों से इस शेयर में 145-155 रुपये के दायरे में कारोबार हो रहा है। हाल ही में इसने इस सीमा से साफ ब्रेकआउट दिया था और फिलहाल यह 171 रुपये के स्तर पर है। इसके अलावा इसने अपनी नीचे की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन को भी आसानी से पार किया है। इस उलटफेर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसने अपनी मंथली सेंट्रल पिवोट रेंज से वापसी की है, जिसने बड़े पैमाने पर सपोर्ट के रूप में काम किया है।
विद्यान सावंत की सलाह, जो GEPL कैपिटल में टेक्निकल रिसर्च के एवीपी हैं
सीडीएसएल (CDSL)
इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,390.9 रुपये है। इसमें 1,280 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना होगा। इसके लिए टारगेट 1,585 रुपये है। अगले 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। CDSL ने हाल ही में 1,280 रुपये के अहम रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ दिया है, जहां हमने अक्टूबर 2022 में मजबूत बिकवाली देखी थी। यह ब्रेकआउट खास तौर से अहम है क्योंकि यह एक कप एंड हैंडल पैटर्न बनने का संकेत होता है, जो इसमें ऊपर की ओर तेजी का संकेत देता है। इसके अलावा, पिछले सप्ताह के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम में आया उछाल निवेशकों की ओर से पर्याप्त लॉन्ग पोजिशन के बनने का संकेत देता है। इस अवधि के दौरान, CDSL का स्टॉक मूल्य लगातार 12-हफ्ते के EMA से ऊपर रहा है, जिससे बुलिश सेंटीमेंट और मजबूती मिला है। इसके अलावा साप्ताहिक चार्ट पर RSI भी टूट गया है, जो स्टॉक की कीमत में बढ़ी हुई रफ्तार को दिखाता है। इन पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए हमें उम्मीद है कि CDSL आगे भी अपनी बढ़त जारी रखेगा।
कैनरा बैंक (Canara Bank)
इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 360 रुपये है। इसमें 320 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना होगा। इसके लिए टारगेट 450 रुपये है। अगले 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 25 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। केनरा बैंक के स्टॉक ने हाल ही में मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ वीकली चार्ट पर आरोही ट्रायंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है, और यह फिलहाल कई सालों के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो एक मजबूत तेजी की भावना का संकेत देता है। अहम बात यह है कि केनरा बैंक ने 50, 100 और 200 के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) जैसे प्रमुख मूविंग एवरेज का लगातार सम्मान किया है, जो सभी पॉजिटिव जोन में हैं। इससे स्टॉक में पर्याप्त रुचि का पता चलता है और पॉजिटिव आउटलुक मजबूत होता है। डेली चार्ट पर, स्टॉक बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ कप और हैंडल पैटर्न से भी बाहर आ गया है। यह पैटर्न जनवरी 2023 से बन रहा था। यह स्टॉक पर तेजी के रुख को मजबूत करता है। इसके अलावा, RSI ऊपर की ओर बढ़ रहा है और डेली, वीकली और मंथली सहित विभिन्न टाइमफ्रेम पर 60 अंक से ऊपर बना हुआ है। हमारा अनुमान है कि स्टॉक की कीमत में आगे भी बढ़ोतरी जारी रहेगी।
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC)
इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,663.9 रुपये है। इसमें 2,410 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना होगा। इसके लिए टारगेट 3,200 रुपये है। अगले 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 20 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। मार्च 2023 में 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद HDFC AMC ने शानदार लचीलापन दिखाते हुए मजबूत वापसी है। स्टॉक ने हायर हाई-हायर लो पैटर्न का बनाया है, जो अच्छी खरीदारी की दिलचस्पी के साथ ऊपर की ओर जाने की एक सीरीज का संकेत देता है। खास तौर से मासिक चार्ट पर ग्रीन बॉडी कैंडल्स की मजबूती से यह साफ झलकता है। वीकली चार्ट पर, स्टॉक बुलिश फ्लैग पैटर्न से बाहर निकल गया है, जो मध्यम से लंबी अवधि के लिए एक मजबूत पॉजिटिव सेंटीमेंट का संकेत देता है। इसके अलावा स्टॉक ने 2,400 के स्तर के आसपास पोलारिटी में बदलाव (CIP) का पैटर्न बनाया है, जो पॉजिटिव उलटफेर का एक अहम संकेत है। RSI जैसा मोमेंटम इंडिकेटर लगातार 60 के स्तर से ऊपर हैं और ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं, जो स्टॉक में मजबूत पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत देता है।
विनय रजानी की सलाह, जो HDFC सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट के सीएमटी हैं
सन फार्मा (Sun Pharma)
इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,136.9 रुपये है। इसमें स्टॉप लॉस 1,084 रुपये पर लगाना होगा। इसके लिए टारगेट 1,214 से 1,265 रुपये का है। अगले 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज डेली चार्ट पर नीचे की ओर झुके हुए चैनल से बाहर निकल गई है। स्टॉक की कीमत को अपने 50-दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के पास सपोर्ट मिला है और जिससे इसमें वापस उछाल आया। यह अपने 20, 50 और 200 दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो सभी टाइमफ्रेम पर तेजी की संकेत देता है। MACD और RSI जैसे संकेतक और ऑसिलेट, डेली चार्ट पर तेजी में आ गए हैं। निफ्टी फार्मा इंडेक्स ने अपनी प्राथमिक तेजी फिर से शुरू कर दी है। इससे हमें आने वाले दिनों में इस स्टॉक में तेजी की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर :मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।