आज शेयर बाजार में METAL GAINERS के रूप में वेदांता, सेल, एपीएल अपोलो ट्यूब्स और इलेक्ट्रो कास्ट में तेजी देखने को मिली। वहीं PHARMA GAINERS के रूप में लाइका लैब्स, मोरपेन लैब, जीएसके फार्मा और सुवेन फार्मा में बुलिश मूव दिखा। REALTY LOSERS में गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, डीएलएफ और अजमेरा रियल्टी के स्टॉक शामिल नजर आये। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ग्रासिम, एशियन पेंट्स, हैवेल्स और एनसीसी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Grasim
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि ग्रासिम के स्टॉक में अगस्त की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2680 के स्ट्राइक वाली कॉल 35 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 50 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 19 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एशियन पेंट्स के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 3200-3220 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 3130 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 3157 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का चमत्कार शेयरः Havells
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में हैवेल्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1913 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1900 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1960 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Geojit Financial Services के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः NCC Limited
Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज एनसीसी लिमिटेड के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 321 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 375 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)