Market today : सितंबर की मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुल्स ने आज कड़ी टक्कर दी है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24700 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी फिर करीब 200 अंक ऊपर आया है। मिडैकप और स्मॉल कैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। JLR को ब्रिटेन सरकार के सपोर्ट से टाटा मोटर्स में रौनक है। वहीं क्रूड में तेजी से ऑयल इंडिया करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ है। HUL के कमजोर अपडेट से FMCG में गिरावट है। साथ ही USFDA के वार्निंग लेटर से HIKAL करीब 2 परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस और PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। BPCL, पेट्रोनेट LNG और HPCL वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। उधर मेटल और रियल्टी में भी मजबूती देखने को मिल रही है। लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों पर दबाव है।
शिपिंग शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। मझगांव डॉक करीब 3 फीसदी टूटकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है। उधर गार्डन रीच, कोचिन शिपयार्ड और SCI में भी 2-4 परसेंट तक की गिरावट देखने को मिल रही है।
ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार ऊपर से फिसला है लेकिन निफ्टी शुक्रवार का निचला स्तर बचाने में कामयाब रहा है। आज हैरान करने वाला दिन रहा है। बाजार में कोई सेक्टोरल ट्रेंड नहीं देखने को मिल रहा है। टॉप लूजर और टॉप गेनर दोनों बैंकिंग शेयर रहे हैं। इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और SBI ऊपर कारोबार कर रहे हैं। लेकिन ICICI बैंक और एक्सिस बैंक कमजोर दिख रहे हैं। विप्रो ऊपर लेकिन टेक महिंद्रा नीचे है। सन फार्मा ऊपर है, लेकिन डॉक्चर रेड्डीज फिसला है।
अनुज सिंघल का कहना है कि देखना होगा कि क्या निफ्टी बाजार बंद होने तक निचला स्तर बचा पाएगा। 24,750 के ऊपर कोई भी क्लोजिंग बहुत पॉजिटिव होगी। 24,600 के नीचे की क्लोजिंग बेहद खराब होगी। निफ्टी के लिए 24,600-24,650 पर सपोर्ट और 24,750-24,800 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 54,200-54,300 पर सपोर्ट और 54,700-54,800 पर रेजिस्टेंस है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।