NSE Nifty की वैल्यूएशन अच्छी और वाजिब है। यह बात केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कही है। बीते सप्ताह शेयर बाजारों में तेज बिकवाली देखी गई। मंत्री ने कहा कि भारतीय बाजारों में कुछ और करेक्शन आ सकता है। उन्होंने कहा कि 19 का प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) रेशियो, निफ्टी की वैल्यूएशंस को अच्छा और वाजिब बनाता है।
