Nirman Agri Genetics Share: एक साल में 185% रिटर्न, डिविडेंड और बोनस शेयर पर जल्द फैसला लेगी कंपनी

Nirman Agri Genetics Share price: निर्माण एग्री जेनेटिक्स की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस मीटिंग में कंपनी के तीन अहम एजेंडे होंगे। पहला एजेंडा डिविडेंड है, जिसके तहत कंपनी अपने शेयरधारकों को 50% तक डिविडेंड जारी करने के प्रस्ताव पर फैसला लेगी

अपडेटेड Sep 08, 2024 पर 9:11 PM
Story continues below Advertisement
निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड की बैठक 13 सितंबर 2024 को होने वाली है।

निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड (Nirman Agri Genetics) ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड की बैठक 13 सितंबर 2024 को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड और बोनस इश्यू पर फैसला लेगी। इसके अलावा इस मीटिंग में बिजनेस बढ़ाने की योजना पर भी चर्चा होगी। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3.06 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक NSE पर 414.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 332.36 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 484.40 रुपये और 520-वीक लो 145.23 रुपये है।

Nirman Agri Genetics की मीटिंग के ये हैं तीन एजेंडे

निर्माण एग्री जेनेटिक्स की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस मीटिंग में कंपनी के तीन अहम एजेंडे होंगे। पहला एजेंडा डिविडेंड है, जिसके तहत कंपनी अपने शेयरधारकों को 50% तक डिविडेंड जारी करने के प्रस्ताव पर फैसला लेगी।


दूसरे एजेंडे के तहत कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है। इस कदम का मकसद स्टॉक की लिक्विडिटी को बढ़ाना, मार्केट पार्टिसिपेंट को बेहतर बनाना और कंपनी की भविष्य की विकास संभावनाओं में शेयरधारकों के भरोसे को और मजबूत करना है। बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को फ्री में दिए जाते हैं। यह आम तौर पर कंपनी की प्रति शेयर आय बढ़ाने, कैपिटल बेस को बढ़ाने और फ्री रिजर्व को कम करने के लिए दिया जाता है।

इस मीटिंग का तीसरा एजेंडा एग्री इंडस्ट्री में ऑटोमेशन में विस्तार करना है। इसके तहत IOT डिवाइस लॉन्च करने पर फैसला लिया जाएगा, जो खेत में सभी पैरामीटर्स पर सक्रिय रूप से नजर रखते हैं। इसमें मिट्टी के पैरामीटर्स, ग्रोथ स्टेज, वाटर इरिगेशन लेवल, खेत में फर्टिलाइजेशन शामिल है।

Nirman Agri Genetics ने एक साल में दिया 185% का तगड़ा रिटर्न 

सितंबर 2023 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 145.23 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 414.95 रुपये हो गई है। यानी इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को एक साल में 185 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड साल 2020 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह भारत में एक ऑर्गेनाइज्ड एग्री-इनपुट कंपनी है। यह कंपनी हाई क्वालिटी वाले हाइब्रिड बीजों, कीटनाशकों और बायो-ऑर्गेनिक्स के प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के बिजनेस में है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 08, 2024 9:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।