Credit Cards

Niva Bupa Health Insurance Company आई मुनाफे में, शेयर 4% चढ़ा; हाल ही में हुई थी लिस्टिंग

Niva Bupa Health Insurance Company का IPO लगभग 2 गुना सब्सक्राइब हुआ था। शेयर बीएसई और एनएसई पर 14 नवंबर को लिस्ट हुए थे। शेयर ने अभी तक 80.94 रुपये का हाई छुआ है, जो 14 नवंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 58.47 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 25, 2024 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
तिमाही के दौरान Niva Bupa Health Insurance Company को 1213.22 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रीमियम हासिल हुआ।

Niva Bupa Health Insurance Company Q2 Results: हाल ही में लिस्ट हुई निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफे में आ गई है। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 13 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले सितंबर तिमाही में कंपनी 7.59 करोड़ रुपये के घाटे में थी। वहीं अप्रैल-जून 2024 तिमाही में घाटा 18.82 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर 2024 तिमाही में निवा बूपा की कुल आय 1359.74 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 991.99 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी को 1213.22 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रीमियम हासिल हुआ। सितंबर 2023 तिमाही में 900 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रीमियम आया था। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 58.47 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 22.90 करोड़ रुपये था।

14 नवंबर को लिस्ट हुए थे Niva Bupa Health Insurance शेयर


निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 14 नवंबर को लिस्ट हुए थे। आईपीओ के तहत 74 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे और BSE पर लिस्टिंग 6 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 78.50 रुपये पर हुई। NSE पर शेयर ने 78.14 रुपये पर एंट्री की थी। शाम को BSE पर शेयर 74 रुपये पर बंद हुआ था। 25 नवंबर को निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर बीएसई पर 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.76 रुपये पर बंद हुए।

Hindustan Unilever के बोर्ड ने आइसक्रीम बिजनेस के डिमर्जर को दिया इन-प्रिंसिपल अप्रूवल, शेयरहोल्डर्स का क्या होगा?

मार्केट कैप 14000 करोड़ 

शेयर ने अभी तक 80.94 रुपये का हाई छुआ है, जो 14 नवंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। कंपनी में 13 नवंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 55.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। प्रमोटर Bupa Singapore Holdings Pte. Ltd और Bupa Investments Overseas Limited हैं। कंपनी का मार्केट कैप 14000 करोड़ रुपये है।

Niva Bupa Health Insurance Company का आईपीओ लगभग 2 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह 7 नवंबर को खुला था और 11 नवंबर को बंद हुआ। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 990 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।