₹88 रुपये तक जा सकता है इंश्योरेंस कंपनी का शेयर, मॉर्गन स्टेनली ने इस कारण दी दांव लगाने की सलाह

Niva Bupa Shares: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर आज 23 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से अधिक उछल गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने इस स्टॉक के 88 रुपये तक जाने की उम्मीद जताई है। मॉर्गन स्टेनली ने निवा बूपा के शेयर को 'इक्वल-वेट' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
Niva Bupa shares: निवा बूपा के शेयरों की पिछले महीने ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी

Niva Bupa Shares: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर आज 23 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से अधिक उछल गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने इस स्टॉक के 88 रुपये तक जाने की उम्मीद जताई है। मॉर्गन स्टेनली ने निवा बूपा के शेयर को 'इक्वल-वेट' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज की ओर से दिया गया टारगेट कंपनी के शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 16 फीसदी और तेजी का अनुमान जताता है।

ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि निवा बूपा भारत की हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में देखी जा रही टिकाऊ ग्रोथ का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। साथ ही यह उन कुछ कंपनियों में से एक होगी जो तेज कॉम्पिटीशन के बीच 15% के आसपास की FRS रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) हासिल कर सकती है।

मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि कंपनी का कंबाइंड रेशियो वित्त वर्ष 24 के 98.8 प्रतिशत से बेहतर होकर वित्त वर्ष 29 में 95.3 प्रतिशत हो जाएगा, जो कि कंपनी के आकार में विस्तार के कारण होगा। इसके अलावा, ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 24-29 के दौरान निवा बूपा के ग्रॉस डायरेक्टर प्रीमियम में लिए 24 प्रतिशत CAGR की दर से ग्रोथ की उम्मीद की है।


निवा बूपा के शेयरों की पिछले महीने ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। कंपनी के शेयर अपने 74 रुपये के आईपीओ प्राइस 6 प्रतिशत अधिक प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए था। इसके बाद से शेयर में उतार-चढ़ाव आ चुका है। दिसंबर की शुरुआत में यह शेयर लगभग 40 प्रतिशत बढ़कर 109.34 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद हुई मुनाफावसूली के चलते इसमें हाल के दिनों में तेज गिरावट आई है। शुक्रवार 20 दिसंबर को इसके शेयर 76.27 रुपये के भाव पर बंद हुए थे, जो इसके 78.14 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे है।

कंपनी ने लिस्टिंग के बाद अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि उसने I-GAAP मानक के मुताबिक, सितंबर तिमाही में करीब 13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 7.6 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। वहीं IFRS मानक के मुताबिक, इसके नतीजे और भी अच्छे रहे और इसने 24 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें- Bharat Global के शेयरों का लेन-देन बंद, SEBI ने इस कारण लगाई रोक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।