Credit Cards

NLC India की सब्सिडियरी ने APDCL के साथ किया JV एग्रीमेंट, असम में सोलर पावर प्रोजेक्ट डेवलप करने का है प्लान

NLC India Share Price: एनएलसी इंडिया ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह समझौता एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) और APDCL के बीच हुआ है। इस ज्वाइंट वेंचर में NIRL की 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि APDCL के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी

अपडेटेड Jan 11, 2025 पर 9:48 PM
Story continues below Advertisement
NLC India share: पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे।

NLC India share: पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। दरअसल, इसकी सब्सिडियरी कंपनी एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स (NIRL) ने असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (APDCL) के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV) एग्रीमेंट किया है। इस समझौते के तहत असम में 1000 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट का डेवलप किया जाएगा। एनएलसी इंडिया के शेयरों में बीते शुक्रवार को 2.08 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 240.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

NLC India ने बताया, क्या है प्लान

एनएलसी इंडिया ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह समझौता एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) और APDCL के बीच हुआ है। इस ज्वाइंट वेंचर में NIRL की 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि APDCL के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी।


समझौते के अनुसार, NIRL रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलपमेंट में अपनी एक्सपर्टाइज के साथ काम करेगी। वहीं, APDCL भूमि अधिग्रहण, रेगुलेटरी अप्रुवल और बिजली निकासी के इन्फ्रॉस्ट्रक्चर में सहयोग करेगा। इन प्रोजेक्ट से पैदा होने वाली पूरी बिजली के लिए असम की बिजली वितरण कंपनियों के साथ 25 वर्षों के बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

NIRL के चेयरमैन ने क्या कहा?

NIRL के चेयरमैन प्रसन्न कुमार मोटुपल्ली ने कहा, “यह पहल न केवल असम के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि हरित रोजगार सृजन और राज्य के स्थिरता सूचकांक को बढ़ाकर सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति देगी।”

ज्वाइंट वेंचर का उद्देश्य रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स का विकास करके असम की बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करना, किफायती और विश्वसनीय बिजली सप्लाई सुनिश्चित करना और राज्य की दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देना है।

NLC India का कारोबार

एनएलसी इंडिया एक 'नवरत्न' सरकारी कंपनी है, जो भारत में फॉसिल फ्यूल माइनिंग सेक्टर और थर्मल पावर जनरेशन के क्षेत्र में काम करती है। 30 सितंबर 2024 तक भारत सरकार की इस कंपनी में 72.20 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q2 FY24 की तुलना में Q2 FY25 में 15.9 फीसदी घटकर ₹911.85 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 22.8 फीसदी बढ़कर ₹3,657.27 करोड़ हो गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।