NMDC के शेयरों में 3% का उछाल, तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने की तैयारी

पिछले एक महीने में NMDC के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 13 फीसदी गिरा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 11 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 160 फीसदी का मुनाफा हुआ है

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
NMDC Shares: सरकारी कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के शेयरों में आज 5 अक्टूबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी आई है।

NMDC share: सरकारी कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के शेयरों में आज 5 अक्टूबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 234.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी जल्द ही बोनस शेयर का ऐलान करने जा रही है। एनएमडीसी के बोर्ड की बैठक 11 नवंबर को होने वाली है, जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 68781 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 286.35 रुपये और 52-वीक लो 159.45 रुपये है।

NMDC ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी

एनएमडीसी 11 नवंबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजों की भी घोषणा करेगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड की बैठक सोमवार, 11 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर विचार, अप्रुवल किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी फैसला लेगी।


NMDC ने एक साल में दिया 46% रिटर्न

पिछले एक महीने में एनएमडीसी लिमिटेड के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 13 फीसदी गिरा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 11 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 160 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।