Credit Cards

लिस्टिंग के बाद लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर NMDC Steel के शेयर, NMDC के शेयरहोल्डर्स को दोहरा फायदा

NMDC Steel के शेयरों की कल घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई थी। कल इसके शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए थे और आज फिर यह अपर सर्किट पर है। वहीं एनएमडीसी जिसके डीमर्जर से एनएमडीसी अस्तित्व में आया है, उसके शेयरों में कल बिकवाली का दबाव था, वह आज करीब तीन फीसदी उछला है। पिछले साल NMDC के स्टील कारोबार को अलग करने का एलान हुआ था

अपडेटेड Feb 21, 2023 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में एनएमडीसी के स्टील कारोबार को अलग करने की मंजूरी मिली थी। इस प्रस्ताव के लिए 28 अक्टूबर 2022 का रिकॉर्ड डेट तय किया गया था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    NMDC Steel के शेयरों की कल घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई थी। कल इसके शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए थे और आज फिर यह अपर सर्किट पर है। इसके शेयर करीब 5 फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर 33.30 रुपये (NMDC Steel Share Price) के अपर सर्किट पर हैं। वहीं एनएमडीसी जिसके डीमर्जर से एनएमडीसी अस्तित्व में आया है, उसके शेयरों में कल बिकवाली का दबाव था, वह आज करीब तीन फीसदी की तेजी के साथ 112.95 रुपये के भाव (NMDC Share Price) पर है। पिछले साल नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) के स्टील कारोबार को अलग करने का एलान हुआ था और इस डीमर्जर के तहत एनएमडीसी और एनएमडीसी स्टील बना।

    NMDC के शेयरहोल्डर्स को मिले हैं NMDC Steel का एक शेयर

    डीमर्जर के तहत एनएमडीसी के शेयरहोल्डर्स को एक इक्विटी शेयर पर एनएमडीसी स्टील के एक शेयर अलॉट हुए हैं। एनएमडीसी में सरकार की 60.79 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के अंतर्गत आती है और इसका मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है। यह देश में लोहे का अयस्क निकालने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है।


    NMDC के शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भी एलान

    एनएमडीसी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे 14 फरवरी को जारी किए थे। इसके साथ कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को एक रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर 3.75 रुपये के डिविडेंड का भी एलान किया। यह चालू वित्त वर्ष 2022-23 का पहला डिविडेंड है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 फरवरी 2023 फिक्स किया गया है। इस प्रकार एनएमडीसी के शेयरहोल्डर्स को एनएमडीसी स्टील का एक शेयर जिसमें लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा और डिविडेंड, यानी दोहरा फायदा हुआ है।

    डीमर्जर के फैसले को पिछले साल मिली थी मंजूरी

    कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में एनएमडीसी के स्टील कारोबार को अलग करने की मंजूरी मिली थी। इस प्रस्ताव के लिए 28 अक्टूबर 2022 का रिकॉर्ड डेट तय किया गया था। एनएमडीसी ने पहले बार जुलाई 2021 में इस योजना का खुलासा किया था। एनएमडीसी एक नवरत्न कंपनी है और देश में लौह अयस्क प्रोड्यूस करने वाली इकलौती कंपनी है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।