बजट से पहले बाजार करेक्शन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में बाजार का आगे मूड कैसा रहेगा? इस पर हमारे सहयोगी चैनल से सीएनबीसी-आवाज से बातचीत करते हुए Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा ने कहा कि बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं है। बजट में ग्रामीण खपत बढ़ाने पर जोर संभव है। बतातें चलें कि मिहिर वोरा, जिनके पास निवेश की दुनिया में 3 दशक का अनुभव है। इक्विटी, फिक्स्ड इनकम, रियल एस्टेटे जैसे एसेट क्लाम पर अच्छी पकड़ रखते हैं। Max Life Insurance के साथ काम कर चुके हैं। Max Life Insurance में करीब 130,000 Cr के एसेट मैनेज करते थे ।