Get App

बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं, कंस्ट्रक्शन ,कैपिटल गुड्स, डिफेंस,रेलवे सहित मिहिर वोरा इन सेक्टर पर हैं बुलिश नजर

मिहिर वोरा ने कहा कि बाजार में बहुत बड़ी करेक्शन (गिरावट) नहीं आई है। बाजार में सबसे ज्यादा रिस्क काउंटर्स में ही करेक्शन देखने को मिली है। फाइनेंशियल, कंस्ट्रक्शन कंपनियों में करेक्शन देखने को मिला है। कंस्ट्रक्शन और फाइनेंशियल कंपनियां में हमारी पोजिशन आगे भी जारी रहेगी क्योंकि यह दोनों सेक्टर की कंपनियां हमारी पंसदीदा लिस्ट में शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 11:07 PM
बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं, कंस्ट्रक्शन ,कैपिटल गुड्स, डिफेंस,रेलवे सहित मिहिर वोरा इन सेक्टर पर हैं बुलिश नजर
मिहिर वोरा का कहना है कि फिस्कल कंसॉलिडेशन जारी रहेगी। बजट में 5.5% वित्तीय घाटे का लक्ष्य पर फोकस रहेगा।

बजट से पहले बाजार करेक्शन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में बाजार का आगे मूड कैसा रहेगा? इस पर हमारे सहयोगी चैनल से सीएनबीसी-आवाज से बातचीत करते हुए Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा ने कहा कि बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं है। बजट में ग्रामीण खपत बढ़ाने पर जोर संभव है। बतातें चलें कि मिहिर वोरा, जिनके पास निवेश की दुनिया में 3 दशक का अनुभव है। इक्विटी, फिक्स्ड इनकम, रियल एस्टेटे जैसे एसेट क्लाम पर अच्छी पकड़ रखते हैं। Max Life Insurance के साथ काम कर चुके हैं। Max Life Insurance में करीब 130,000 Cr के एसेट मैनेज करते थे ।

मिहिर वोरा ने इस बातचीत में आगे कहा कि बाजार में बहुत बड़ी करेक्शन (गिरावट) नहीं आई है। बाजार में सबसे ज्यादा रिस्क काउंटर्स में ही करेक्शन देखने को मिली है। फाइनेंशियल, कंस्ट्रक्शन कंपनियों में करेक्शन देखने को मिला है। कंस्ट्रक्शन और फाइनेंशियल कंपनियां में हमारी पोजिशन आगे भी जारी रहेगी क्योंकि यह दोनों सेक्टर की कंपनियां हमारी पंसदीदा लिस्ट में शामिल है।

बजट पर मिहिर वोरा की राय

मिहिर वोरा का कहना है कि फिस्कल कंसॉलिडेशन जारी रहेगी। बजट में 5.5% वित्तीय घाटे का लक्ष्य पर फोकस रहेगा। सरकार ग्रामीण खपत बढ़ाने पर जोर दे सकती है। रुरल फोकस से कैपिटल एक्सपेंडिचर पर असर संभव है। FY24 के मुकाबले कम डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन संभव है। इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में मजबूती संभव है। उनका मानना है कि सरकार PLI स्कीम जारी रख सकती है। साथ ही रेलवे कैपेक्स काम जारी रह सकता है। मिहिर वोरा का कहना है कि डिफेंस खर्च में सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें