Northern Arc Capital Shares: नार्दन आर्क कैपिटल के शेयरों में आज 23 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 11% तक उछलकर 230.40 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने अपने एक फंड के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। इस फंड का नाम "कोहेशन एमके बेस्ट आइडियाज सब-ट्रस्ट" है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मधुसूदन केला के फंड ने 20 जून को एक ब्लॉक डील के जरिए नार्दन आर्क कैपिटल के 10 लाख शेयर खरीदे। इन शेयरों को 208.83 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा गया। मार्च तिमाही तक मधुसूदन केला या उनके फंड के पास में कोई हिस्सेदारी नहीं थी या अगर थी भी तो वह 1% से कम रही होगी, क्योंकि उनका नाम शेयरधारिता सूची में नहीं था।