Market Views: अब बाजार में पोजीशनल लॉन्ग पैसा बना रहे, क्या आज 25,000 की दीवार टूटेगी?

अब बाजार में पोजीशनल लॉन्ग पैसा बना रहे हैं। निफ्टी में कोई न कोई सेक्टर अब रोज चल रहा है। कल IT नहीं चला तो बैंक चल गए। आज हो सकता है IT और बैंक दोनों चल जाएं। बैंक निफ्टी भी कल 54,400 के खरीदारी के जोन के नीचे नहीं गया। आज खुलते ही निफ्टी फिर higher high बनाएगा और अगर higher low भी बना तो शानदार मूव होगा।

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 9:03 AM
Story continues below Advertisement
पहला रेजिस्टेंस: 25,050-25,100 पर है जबकि बड़ा रेजिस्टेंस: 25,150-25,200 पर है। 25,200 के ऊपर 25,600 तक बड़ी रजिस्टेंस नहीं है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

7 दिनों के तेजी के बाद आज फिर गैपअप के संकेत दिए। 21 अगस्त के बाद पहली बार 25,000 के ऊपर बंद हुआ। लगातार चौथे दिन निफ्टी ने higher high और higher low लगाया । क्या 3 दिनों से हमारा नजरिया लॉन्ग लेकर जाने का रहा है। अब इस ट्रेड से आपको SL ही बाहर निकालेगा।पिछले दिन के निचले स्तर को ट्रेलिंग SL मानें और पोजीशन लेकर जाएं। आज IT शायद फिर लीड करे, इंफोसिस का शानदार बायबैक किया। इंफोसिस ने इतिहास के सबसे बड़े बायबैक का एलान किया। FIIs ने भी शॉर्ट कवरिंग के दिए पहले संकेत है।

इंफोसिस और IT फिर लीड करेंगे?

इंफोसिस बोर्ड ने `18,000 Cr का बायबैक मंजूर किया। टेंडर रूट के जरिए बायबैक होगा, भाव 1800 रुपये प्रति शेयर पर है जो CMP से 19% प्रीमियम पर है। कंपनी 2.41% इक्विटी शेयर बायबैक में लेगी। इंफोसिस का ये पांचवां बायबैक है। इंफोसिस का ये सबसे बड़ा बायबैक है। बायबैक बाजार अनुमान से ज्यादा, बाजार का अनुमान `10,000-14,000 Cr था।


आज इंफोसिस में 2-3% का गैपअप होना चाहिए। कल शेयर 1.5% नीचे था और ADR 0.5% ऊपर था। 2-3% के गैपअप के बाद देखना होगा शेयर की चाल कैसी होती है, लेकिन ये कदम मैनेजमेंट का कारोबार पर भरोसा दिखाता है। इस साल इंफोसिस 20% नीचे है और अपने हाई से 25% नीचे है। इंफोसिस को 200 DMA टेस्ट करने के लिए भी 10% भागना होगा। IT इंडेक्स में भी 200 DMA के लिए 6-7% रैली की जरूरत है। कुछ समय के लिए IT शेयर लीड कर सकते हैं।

बाजार: अब क्या लगता है?

अब बाजार में पोजीशनल लॉन्ग पैसा बना रहे हैं। निफ्टी में कोई न कोई सेक्टर अब रोज चल रहा है। कल IT नहीं चला तो बैंक चल गए। आज हो सकता है IT और बैंक दोनों चल जाएं। बैंक निफ्टी भी कल 54,400 के खरीदारी के जोन के नीचे नहीं गया। आज खुलते ही निफ्टी फिर higher high बनाएगा

और अगर higher low भी बना तो शानदार मूव होगा। निफ्टी अब सभी मूविंग एवरेज के ऊपर है। बाजार 6 हफ्ते लगातार गिरा था, अभी तो सिर्फ दूसरा हफ्ता तेजी का है। जब 6 हफ्ते गिर सकता है तो 6 हफ्ते चल क्यों नहीं सकते? जिन्होंने ये रैली मिस की है वही बुरा फील कर रहे हैं। बाजार उनको रिवार्ड करता है जो थोड़ी हिम्मत दिखाते हैं। एक कहावत है 'You miss 100% of the shots you don’t take' देखिए एक रिस्क जरूर रहेगा कि ट्रंप ना पलट जाएं, लेकिन शेयर बाजार में इतना रिस्क तो आपको लेना ही होगा। जो भी करें, SL के साथ करें।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रेजिस्टेंस: 25,050-25,100 पर है जबकि बड़ा रेजिस्टेंस: 25,150-25,200 पर है। 25,200 के ऊपर 25,600 तक बड़ी रजिस्टेंस नहीं है। 25,200 के ऊपर FIIs के शॉर्ट्स ही आपका काम कर देंगे। पहला सपोर्ट: 24,900-24,950 पर है। बड़ा सपोर्ट: 24,800-24,850 पर रहा। मौजूदा लॉन्ग सौदों में 24,900 का SL लगाएं। गैपअप के बाद किसी भी हल्की गिरावट में खरीदारी करें। 24,950-25,050 के जोन में नई खरीदारी करें, स्टॉपल़ॉस 24,900 पर होगा।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

कल का निचला स्तर बैंक निफ्टी के लिए अब लक्ष्मण रेखा है । कल 10 DEMA यानी 54,400 का निचला स्तर रहा। अब अगला रजिस्टेंस 20 DEMA यानी 54,650-54,700 पर है। उसके ऊपर निकले तो 54,800-54,850 पर बड़ा रजिस्टेंस है। 54,850 के ऊपर टिके तो 55,200 तक जा सकते हैं। 54,400 के सख्त और टाइट SL के साथ गिरावट में खरीदारी करें।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 12, 2025 9:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।