Credit Cards

फिर बदलेगा Nifty के सभी इंडेक्स की एक्सपायरी का दिन, स्टॉक्स के F&O को लेकर भी NSE का बड़ा फैसला

Nifty Expiry Day Changed: अगले महीने 4 अप्रैल से निफ्टी 50 (Nifty 50) और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) एक्सपायरी फिर एक दिन के अंतर पर हो जाएंगे। एनएसई ने इससे जुड़ा बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत अब निफ्टी के सभी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस के सभी वीकली और मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स 4 अप्रैल से गुरुवार की बजाय इस दिन से एक्सपायर होंगे

अपडेटेड Mar 04, 2025 पर 8:08 PM
Story continues below Advertisement
Nifty Expiry Day Changed: एक बार निफ्टी की सभी एक्सपायरी का दिन बदलने जा रहा है। एनएसई ने आज 4 मार्च को ऐलान किया कि निफ्टी इंडेक्स का वीकली फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्स गुरुवार की बजाय सोमवार को एक्सपायर होगा।

Nifty Expiry Day Changed: एक बार निफ्टी की सभी एक्सपायरी का दिन बदलने जा रहा है। एनएसई ने आज 4 मार्च को ऐलान किया कि निफ्टी इंडेक्स का वीकली फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्स गुरुवार की बजाय सोमवार को एक्सपायर होगा। यह नियम अगले महीने 4 अप्रैल से प्रभावी होगा। वहीं निफ्टी की सभी मंथली एक्सपायरी अगले महीने से गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी। इस फैसले के तहत 4 अप्रैल से एनएसई के बैंक निफ्टी (Bank Nifty), फिन निफ्टी (FinNifty), निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट (Nifty Midcap Select) और निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next50) की एक्सपायरी गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी। निफ्टी 50 (Nifty 50) की वीकली और मंथली एक्सपायरी भी 4 अप्रैल से गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी।

स्टॉक्स की भी एक्सपायरी सोमवार को

सिर्फ इंडेक्स ही नहीं बल्कि स्टॉक्स के भी कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी सोमवार को होगी। खास बात ये है कि अभी जो कॉन्ट्रैक्ट्स हैं, 3 अप्रैल 2025 को उनकी नई एक्सपायरी तय की जाएगी।


Sensex की मंथली और वीकली एक्सपायरी मंगलवार को

निफ्टी के कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी एक बार सेंसेक्स की एक्सपायरी के एक दिन पहले होने वाली है। पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी शुक्रवार को थी और निफ्टी की वीकली एक्सपायरी गुरुवार को होती है लेकिन अब सेंसेक्स की वीकली और मंथली एक्सपायरी मंगलवार को होती है। हालांकि अगले महीने 4 अप्रैल से दोनों की एक्सपायरी फिर एक दिन के अंतर पर हो जाएंगे। सेंसेक्स के बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी भी मंगलवार को होती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 04, 2025 7:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।