नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने 17 फरवरी को निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी 500, निफ्टी 100, निफ्टी 200, मिडकैप 150, मिडकैप 100, स्मॉलकैप 50, स्मॉलकैप 100 और स्मॉलकैप 250 सहित कुल 42 इंडेक्स में शेयरों के बदलाव (रिप्लेसमेंट) का ऐलान किया है। सेक्टोरल इडेक्स का बात करें तो निफ्टी हेल्थकेयर, मेटल, रियल्टी और मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में बदलाव किए जाएंगे।
थीमैटिक इंडेक्सों में निफ्टी कमोडिटीज, एनर्जी, हाउसिंग, इंडिया कंजम्पशन, इंडिया डिजिटल, इंडिया मैन्युफैक्चरिंग, एमएनसी, पीएसई, मोबिलिटी और इंडिया डिफेंस जैसे इंडेक्सों के शेयरों में फेरबदल होगा।
31 मार्च 2023 से प्रभावी होंगे बदलाव
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बारे में जारी किए गए सर्कुलर में कहा है कि एनएसई इंडाइसेज की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी (इक्विटी) ने अपनी छमाही समीक्षा में विभिन्न सूचकांकों में शेयरों के फेरबदल का फैसला किया है। ये बदलाव 31 मार्च 2023 से प्रभावी होंगे।
निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स से वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) होगा बाहर
निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स के साथ-साथ निफ्टी 100 इंडेक्स से अब बंधन बैंक, बायोकॉन, ग्लैंड फार्मा, एम्फैसिस और वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) की निकासी हो जाएगी। इनकी जगह पर इन इंडेक्सों में अब एबीबी इंडिया, अडानी विल्मर, केनरा बैंक, पेज इंडस्ट्रीज और वरुण बेवरेजेज को शामिल किया जाएगा।
निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स में NMDC की एंट्री
अब निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स में NMDC के साथ बंधन बैंक, बायोकॉन, MphasiS शामिल होंगे। जबकि इस इंडेक्स से एबीबी इंडिया, केनरा बैंक, पेज इंडस्ट्रीज और टोरेंट पावर को निकाल दिया जाएगा।
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक इंडेक्स में पिरामल एंटरप्राइजेज की एंट्री
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक इंडेक्स में अब पिरामल एंटरप्राइजेज, मणप्पुरम फाइनेंस की जगह लेगा। जबकि मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट निफ्टी हेल्थकेयर में ग्लैंड फार्मा की जगह लेने जा रहा है।
निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में महिंद्रा लाइफस्पेस होगा शामिल सनटेक रियल्टी होगा बाहर
उधर निफ्टी मेटल इंडेक्स में NMDC को शामिल किया जाएगा और MOIL को इस इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा। 31 मार्च से निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स को शामिल किया जाएगा। जबकि सनटेक रियल्टी को इस इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा। 31 मार्च से डीसीएक्स सिस्टम्स को भारत के डिफेंस इंडेक्स में प्रवेश मिलेगा, जबकि डिमर्जर के लिए प्रस्तावित स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के कारण टाटा कॉफी निफ्टी के टाटा समूह इंडेक्स से बाहर हो जाएगी।
इसके अलावा इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी ने निफ्टी ग्रोथ सेक्टर्स 15, एसएमई इमर्ज, डिविडेंड अपॉर्चुनिटीज 50, मिडकैप लिक्विड 15, शरिया 25, नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर और मिडस्मॉल इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स में भी बदलाव की घोषणा की है।