Credit Cards

NTPC Green Energy को मिला 1000 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, इस टैरिफ पर बनी बात

NTPC Green Energy Shares: एनटीपीसी की सब्सिडरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को यूपी में एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर सोलर पीवी प्रोजेक्ट ऑक्शन में मिला है। चेक करें कि इस ऑर्डर के लिए जो पावर पर्चेज एग्रीमेंट हुआ है, उसमें टैरिफ क्या रखा गया है? एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब छह महीने पहले लिस्ट हुए थे और इस नए प्रोजेक्ट के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है

अपडेटेड Jun 05, 2025 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
NTPC Green Energy Shares: एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट की नीलामी में 1,000 मेगावाट कैपेसिटी हासिल किया है।

NTPC Green Energy Shares: एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट की नीलामी में 1,000 मेगावाट कैपेसिटी हासिल किया है। इसे लेकर कंपनी ने बुधवार यानी 4 जून को ₹2.56 प्रति किलोवाट घंटे की दर से बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर साइन किए। इसका आज शेयरों पर असर दिख सकता है। बुधवार को बीएसई पर यह 0.37% की बढ़त के साथ ₹107.95 के भाव पर बंद हुआ था।

इसी हफ्ते कंपनी ने एक और बड़ी डील की थी जिसके तहत एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने देश में एसएएफ प्रोडक्शन की संभावना तलाशने के लिए हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया के साथ साझेदारी की थी। एसएएफ को नॉन-पेट्रोलियम फीडस्टॉक्स से निकाला जाता है और इसके जरिए एयर ट्रांसपोर्ट में उत्सर्जन को कम किया जाता है। इन दोनों कंपनियों की योजना एनटीपीसी के पावर प्लांट्स और ग्रीन हाइड्रोजन में कैप्चर किए गए कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) से एसएएफ बनाने के लिए हनीवेल की ई-फाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल करने की है। इससे एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के पोर्टफोलियो में और विविधता आएगी। एनटीपीसी का लक्ष्य एसएएफ को जेट फ्यूल में मिलाने की है।

कैसी है एनटीपीसी ग्रीन की वित्तीय सेहत


एनटीपीसी ग्रीन के लिए पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 धमाकेदार रही। मार्च 2025 तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट करीब तीन गुना उछलकर ₹81 करोड़ से ₹233 करोड़ और रेवेन्यू 22.5% बढ़कर ₹622.3 करोड़ पर पहुंच गया। मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे के साथ कंपनी ने रिन्यूएबल कैपेसिटी बढ़ाने की बात फिर कही और वित्त वर्ष 2032 तक इसे 40 गीगावट बढ़ाकर 60 गीगावाट तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा कंपनी को अगले छह से नौ वर्षों के भीतर 14 गीगावाट की पंप हाइड्रो क्षमता भी चालू होने की उम्मीद है।

6 महीने पहले लिस्ट हुए थे NTPC Green के शेयर

एनटीपीसी ग्रीन के शेयर करीब 6 महीने पहले 27 नवंबर, 2024 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर ₹108 के भाव में जारी हुए थे। पिछले 4 दिसंबर 2024 को यह बीएसई पर ₹155.30 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। हालांकि बिकवाली की आंधी में इस हाई से तीन महीने में यह 45.52% टूटकर 3 मार्च, 2025 को ₹84.60 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था।

Yes Bank Shares: CA Basque ने बेच दी अपनी 2.62% हिस्सेदारी, अब यस बैंक के इस काम से रहेगा दूर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।