NTPC Share Price: रिकॉर्ड हाई के अगले दिन फिसले शेयर, इस कारण आई बिकवाली

NTPC Share Price: बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी के शेयरों को आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड का ऐलान भी शेयरों को नहीं संभाल पा रहा है। नतीजे आने के दिन शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे लेकिन आज करीब 3 फीसदी टूट गए। जानिए वजह

अपडेटेड Jan 30, 2024 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर तिमाही में NTPC का मुनाफा सालाना आधार पर 7.3 फीसदी उछलकर 5208.9 करोड़ रुपये पर पहुंच तो गया लेकिन इस दौरान कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 4 फीसदी गिरकर ₹42,820.4 करोड़ पर आ गया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    NTPC Share Price: बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी के शेयरों को आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड का ऐलान भी शेयरों को नहीं संभाल पा रहा है। दिसंबर 2023 तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.3 फीसदी उछलकर ₹5,208.9 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की बात करें तो BSE पर आज यह 2.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 315.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह और नीचे 314.50 रुपये तक आ गया था।

    किस कारण बना शेयरों पर दबाव

    दिसंबर तिमाही में एनटीपीसी का मुनाफा सालाना आधार पर 7.3 फीसदी उछलकर 5208.9 करोड़ रुपये पर पहुंच तो गया लेकिन इस दौरान कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 4 फीसदी गिरकर ₹42,820.4 करोड़ पर आ गया। इसके अलावा कंसालिडेटेड EBITDA भी 21.5% गिरकर ₹11,362.2 करोड़ पर आ गया। कंसालिडेटेड EBITDA मार्जिन 32.5 फीसदी से फिसलकर 26.5% पर आ गया। इन वजहों से मुनाफा बढ़ने के बावजूद NTPC के शेयरों पर दबाव बना।

    NTPC Q3 results: अनुमान से बेहतर रहा पावर कंपनी का नतीजा, मुनाफे में 7.3% की बढ़ोतरी


    NTPC के डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

    एनटीपीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी फैसला किया है। शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 2.25 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। हालांकि इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन इसे शेयरहोल्डर्स को 22 फरवरी 2024 को भेज दिया जाएगा। इस वित्त वर्ष के पहले डिविडेंड ऐलान में भी कंपनी ने हर शेयर 2.25 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था जिसका पेमेंट नवंबर 2023 में हुआ था।

    शेयरों में कैसा रहा है उतार-चढ़ाव

    एनटीपीसी के शेयर पिछले साल 3 फरवरी 2023 को एक साल के निचले स्तर 162.65 रुपये पर थे। इस लेवल से एक साल में यह 100 फीसदी से अधिक उछलकर नतीजे वाले दिन यानी 29 जनवरी 2024 को 325.70 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि नतीजे जारी होने के अगले ही दिन इसे बिकवाली का दबाव झेलना पड़ रहा है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jan 30, 2024 11:08 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।