Credit Cards

Nuvama Wealth में हो सकती है 1464.8 करोड़ की ब्लॉक डील, फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल

Nuvama Wealth Management Block Deal: इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹6445 प्रति शेयर तय किया गया है। फ्लोर प्राइस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर वेल्थ मैनेजर के आज के क्लोजिंग प्राइस से 5% कम है। पहली तिमाही के अंत में ईकैप इक्विटीज के पास नुवामा में 8.44% हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 9:03 PM
Story continues below Advertisement
Nuvama Wealth Block Deal: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील होने वाली है।

Nuvama Wealth Block Deal: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील होने वाली है। एडेल फाइनेंस कंपनी (Edel Finance) और ईकैप इक्विटीज (Ecap Equities) कंपनी में संयुक्त रूप से 6.4 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। यह डील 1464.8 करोड़ रुपये में होने की संभावना है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयरों में आज 26 सितंबर को 1.10 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक NSE पर 6825 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 24360 करोड़ रुपये हो गया है।

Nuvama Wealth की ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस

इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹6445 प्रति शेयर तय किया गया है। फ्लोर प्राइस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर वेल्थ मैनेजर के आज के क्लोजिंग प्राइस से 5% कम है। पहली तिमाही के अंत में ईकैप इक्विटीज के पास नुवामा में 8.44% हिस्सेदारी थी, जबकि उसी अवधि में एडेल फाइनेंस के पास 5.18% हिस्सेदारी थी।


शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो नुवामा वेल्थ में जून तिमाही के अंत तक प्रमोटर्स की 55.68 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, कंपनी में FII की 6.73 फीसदी, DII की 1.43 फीसदी और पब्लिक के पास 36.15 फीसदी हिस्सेदारी है।

Nuvama Wealth ने एक साल में दिया 161% रिटर्न

नुवामा वेल्थ के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 66 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 88 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 161 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है।

सेलर्स को शेयरों की किसी भी आगे की बिक्री पर 75-दिन की लॉकअप पीरियड का सामना करना पड़ेगा, जिससे लेन-देन के बाद शेयर की कीमत में स्टेबिलिटी सुनिश्चित होगी। यह हाई-प्रोफाइल बिक्री वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर में बढ़ती दिलचस्पी को दिखाती है। इंस्टीट्यूशनल प्लेयर्स अधिक रिटर्न के लिए अपने पोर्टफोलियो को बदलाव कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।