Credit Cards

MSCI May Rejig: इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में Nykaa समेत इन 3 शेयरों की हो सकती है एंट्री, Thermax किया जा सकता है बाहर

दूसरी ओर थर्मैक्स लिमिटेड को MSCI इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, पिछली रीबैलेंसिंग के दौरान लगभग 1 अरब डॉलर का पैसिव इनफ्लो भारतीय इक्विटी में आया था। फरवरी 2025 में हुए फेरबदल के बाद, MSCI इंडेक्सेज में भारतीय शेयरों में HDFC Bank का सबसे अधिक वेटेज है

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 10:49 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज ने कहा कि FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स को लिस्ट में शामिल किए जाने की संभावना अधिक है।

नाइका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड और कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड को जून में MSCI के इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। यह बात जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने कही है। MSCI 13 मई को MSCI इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलावों से पर्दा उठाएगा। एडजस्टमेंट्स के 3 जून से प्रभावी होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कहा कि FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स को लिस्ट में शामिल किए जाने की संभावना अधिक है। नाइका का शेयर साल 2025 में अभी तक लगभग 18 प्रतिशत चढ़ा है।

दूसरी ओर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और कोरोमंडल इंटरनेशनल के इंडेक्स में शामिल होने की संभावना कम है। FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और कोरोमंडल इंटरनेशनल तीनों स्टॉक की मौजूदा कीमत के आधार पर, इंडेक्स में कुल 68 करोड़ डॉलर का इनफ्लो होगा। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में सबसे अधिक निवेश होने की संभावना है। यह स्टॉक लगभग 27 करोड़ डॉलर का इनफ्लो लाएगा। इसके बाद FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के जरिए 21 करोड़ डॉलर और कोरोमंडल इंटरनेशनल के जरिए 20 करोड़ डॉलर का इनफ्लो आने की उम्मीद है।

थर्मैक्स लिमिटेड हो सकता है इंडेक्स से बाहर


दूसरी ओर थर्मैक्स लिमिटेड को इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है। जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने कहा कि थर्मैक्स को बाहर करने से लगभग 12 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो हो सकता है। बीएसई के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में थर्मैक्स के शेयरों में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस गिरावट का एक बड़ा हिस्सा पिछले 6 महीनों में दिखा।

Gensol Engineering के शेयर में लगातार 13वें दिन लोअर सर्किट, 52 वीक के हाई से 92% टूटा

विशेषज्ञों के अनुसार, पिछली रीबैलेंसिंग के दौरान लगभग 1 अरब डॉलर का पैसिव इनफ्लो भारतीय इक्विटी में आया था। फरवरी 2025 में हुए फेरबदल के बाद, MSCI इंडेक्सेज में भारतीय शेयरों में HDFC Bank का सबसे अधिक वेटेज है। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI Bank, इंफोसिस और भारती एयरटेल का स्थान है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।