Nykaa Share Price: इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर के ऐलान पर घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी रौनक है। हर सेक्टर में खरीदारी का रुझान है। इसके बावजूद नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स के शेयर धड़ाम हो गए हैं। पिछले दो कारोबारी दिनों में 6% की तेजी के चलते आज मुनाफावसूली होने लगी और इस वजह से खरीदारी के माहौल में भी यह 3% से अधिक टूट गया। हालांकि इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देख सकते हैं क्योंकि ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसकी आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है, वह भी महंगे वैल्यूएशन यानी वैल्यूएशन के हिसाब से शेयर महंगा होने के बावजूद। आज बीएसई पर यह 2.63% की गिरावट के साथ ₹198.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.66% फिसलकर ₹196.30 तक आ गया था।
Nykaa पर क्यों है CLSA बुलिश?
हॉन्ग कॉन्ग की ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ₹229 के टारगेट प्राइस और आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ नायका की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि भारत में ब्यूटी मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसका फायदा उठाने के लिए नायका बेहतर स्थिति में है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक $1.65 हजार करोड़ के ग्रॉस मार्केट वैल्यू के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन ब्यूटी रिटेल में नायका सबसे बड़ी कंपनी है और पांच साल में हाई टीन्स ग्रोथ यानी 19% तक की ग्रोथ दिख सकती है।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मिंत्रा (Myntra), शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) और डीमार्ट (DMart) जैसी स्थापित कंपनियों और टीरा (Tira) जैसी नई कंपनियों से कॉम्पटीशन बढ़ रहा है लेकिन नायका का अपने ऐप और स्टोर के जरिए कंज्यूमर्स के साथ मजबूत जुड़ाव बना हुआ है। इन सब वजहों से वैल्यूएशन के अधिकतर मानकों पर महंगा दिखते हुए भी इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने दांव लगाया है। इस पर बुलिश रुझान की एक वजह प्रॉफिटेबेलिटी में सुधार भी है और ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसका प्रॉफिट मार्जिन वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के बीच 3.10% बढ़ सकता है।
शेयरों की कैसी है स्थिति?
नायका के शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹1125 के भाव पर जारी हुए थे लेकिन 5:1 के बोनस इश्यू से एडजस्ट करने पर यह भाव ₹187.5 है और फिलहाल इसके शेयर आईपीओ प्राइस से ऊपर ही हैं। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 23 अगस्त 2024 को इसके शेयर एक साल के हाई ₹229.90 पर थे। इस हाई से 7 महीने में यह 32.62% फिसलकर 4 मार्च 2025 को ₹154.90 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।