Nykaa के शेयर एक महीने में 15% टूटकर इश्यू प्राइस से नीचे, अब क्या करें निवेशक?

ब्रोकरेज फर्म JM Financial का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में नायका के कारोबार के ग्रोथ में फेस्टिव डिमांड की अहम भूमिका रहेगी

अपडेटेड Oct 26, 2022 पर 12:04 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nykaa के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी FSN E-Commerce Ventures के शेयर आज इंट्राडे में 2 फीसदी टूटकर 1,121.60 रुपये का नया लो हिट करते नजर आए है। यह शेयर 1,125 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से नीचे फिसल गया है। पिछले साल नवंबर में इसने लिस्टिंग के बाद का अपना सबसे निचला स्तर हिट किया था। पिछले 1 महीने में यह शेयर 15 फीसदी टूटा है जबकि आज सेंसेक्स 0.36 फीसदी टूटकर 59,614.61 के स्तर पर नजर आ रहा है । सेंसेक्स में पिछले 1 महीने में करीब 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

    हाल में आई गिरावट के चलते Nykaa का बाजार भाव 2,574 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई से 56 फीसदी टूट गया है। बता दें कि इस स्टॉक ने 26 नवंबर 2021 को अपना यह रिकॉर्ड हाई बनाया था। जबकि 10 नवंबर 2021 को यह स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। पिछले 3 महीनों में यह स्टॉक 23 फीसदी टूटा है जबकि इसी अवधि में सेसेक्स करीब 7 फीसदी भागा है ।

    गौरतलब है कि Nykaa के नाम से कारोबार करने वाली FSN E-Commerce Ventures एक कंज्यूमर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ब्यूटी, पर्सनल केयर के विभिन्न ब्राडों के साथ ही नायका के अपने ब्रांड की बिक्री की जाती है। कंपनी ने 3 अक्टूबर को हर 1 शेयर पर 5 शेयर के अनुपात में बोनस शेयर का भी ऐलान किया है। यह ऐलान इस स्टॉक में जोश भरने में असफल रहा है। इस ऐलान के बाद से अब तक यह शेयर 8 फीसदी टूट चुका है।


    ब्रोकरेज फर्म JM Financial का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में नायका के कारोबार के ग्रोथ में फेस्टिव डिमांड की अहम भूमिका रहेगी। महंगाई और ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद नायका के कंज्यूमरों के सेटीमेंट पर कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिला है। जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि आगे नायका के GMV/रेवेन्यू में सालाना आधार पर 50 फीसदी और 47 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी। कंपनी को फैशन सेगमेंट में की गई पहल और छोटे -बेस इफेक्ट का फायदा मिलेगा।

    1.20 बजे के आसपास एनएसई पर यह  Nykaa  का शेयर 29.10 रुपये यानी 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 1114.10 रुपये के आसपास नजर आ रहा था। हालांकि कारोबार के अंत में Nykaa के शेयर 2.96% गिरकर 1110 रुपए पर बंद हुए।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Sujata Yadav

    Sujata Yadav

    First Published: Oct 25, 2022 1:36 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।