Ola Electric ने देशभर में खोले 3200 से अधिक नए स्टोर, कस्टमर्स को ₹25000 तक का डिस्काउंट भी

विस्तारित नेटवर्क के साथ Ola Electric 25 दिसंबर 2024 को नए स्टोर पर जाने वाले कस्टमर्स को S1 पोर्टफोलियो पर ₹25000 तक की छूट दे रही है। ऑफर में S1 X मॉडल पर ₹7000 की छूट के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड EMI और MoveOS फीचर्स पर छूट जैसे अतिरिक्त बेनिफिट शामिल हैं

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
Ola Electric Sales: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपनी मौजूदगी को काफी बढ़ा दिया है।

Ola Electric share: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपनी मौजूदगी को काफी बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपनी नेटवर्क संख्या को 4000 स्टोर्स तक पहुंचा दिया है, जो कि पहले की तुलना में चार गुना अधिक है। कंपनी ने 3200 से अधिक नए स्टोर्स खोले हैं, जो सभी सर्विस सेंटर्स के साथ स्थित हैं। यह कदम देश भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है। कंपनी के शेयरों में 24 दिसंबर को 1.53 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 94.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

क्या है Ola Electric की रणनीति?

2 दिसंबर 2024 तक कंपनी के पास 800 स्टोर थे। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और MD भाविश अग्रवाल ने दिसंबर की शुरुआत से सिर्फ़ 19 दिनों में नेटवर्क को चार गुना से ज़्यादा बढ़ाने और भारत में 4000 स्टोर खोलने का लक्ष्य घोषित किया था। यह विस्तार प्रमुख शहरों और टियर 1 और टियर 2 क्षेत्रों से आगे बढ़कर छोटे शहरों और तहसीलों तक किया गया है, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा जगहों पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की पहुंच में सुधार हो रहा है। यह कदम ईवी को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने की ओला इलेक्ट्रिक की रणनीति का हिस्सा है।


अग्रवाल ने कहा, "4000 स्टोर खोलने के साथ हम ईवी खरीद और ओनरशिप एक्सपीरियंस को बढ़ा रहे हैं, हर शहर, कस्बे और तालुका तक पहुंच रहे हैं और अपने #SavingsWalaScooter कैंपेन के वादे को पूरा कर रहे हैं।"

नए स्टोर में कस्टमर्स को डिस्काउंट

विस्तारित नेटवर्क के साथ ओला इलेक्ट्रिक 25 दिसंबर 2024 को नए स्टोर पर जाने वाले कस्टमर्स को S1 पोर्टफोलियो पर ₹25000 तक की छूट दे रही है। ऑफर में S1 X मॉडल पर ₹7000 की छूट के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड EMI और MoveOS फीचर्स पर छूट जैसे अतिरिक्त बेनिफिट शामिल हैं।

कंपनी ने एक प्रमोशनल कॉन्टेस्ट के तहत लिमिटेड-एडिशन S1 Pro Sona लॉन्च किया है, जिसमें 24-कैरेट गोल्ड-प्लेटेड एलिमेंट्स हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने MoveOS 5 बीटा के लिए प्रायोरिटी रजिस्ट्रेशन की पेशकश भी की है, जिसमें Group Navigation, Live Location Sharing, और Road Trip Mode जैसे नए फीचर्स शामिल हैं, जो ओला मैप्स द्वारा संचालित हैं।

S1 पोर्टफोलियो के अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में Gig और S1 Z स्कूटर रेंज लॉन्च किया है और आगामी Roadster मोटरसाइकिल सीरीज की घोषणा की है। ये नए प्रोडक्ट्स ग्राहकों की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं, चाहे वह पर्सनल उपयोग हो या कमर्शियल, और इन पर अफोर्डेबिलिटी और विश्वसनीयता पर खास ध्यान दिया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।