Credit Cards

OLA electric share price: सिटी की रिपोर्ट के बाद 12% भागा ओला इलेक्ट्रिक, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ओला इलेक्ट्रिक आज 77.70 रुपए पर खुला था। जबकि कल इसकी क्लोजिंग 73.42 रुपए पर हुई थी। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 147,471,808 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं, इसकी मार्केट कैप 36,609 रुपए के आसपास पहुंच गया है

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement
CITI का कहना है कि स्केल, टेक्नोलॉजी ओर बैकवर्ड इंटिग्रेशन से आगे कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा

OLA electric sahre : सिटी की रिपोर्ट के बाद आज ओला इलेक्ट्रिक में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल 12:30 बजे के आसपास OLA ELECTRIC एनएसई पर 9.54 रुपए 12.99 फीसदी की बढ़त के साथ 82.96 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 84.60 रुपए है। ये शेयर आज 77.70 रुपए पर खुला था। जबकि कल इसकी क्लोजिंग 73.42 रुपए पर हुई थी। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 147,471,808 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं, इसकी मार्केट कैप 36,609 रुपए के आसपास पहुंच गया है।

क्या कहती है सिटी की रिपोर्ट

सिटी ने OLA ELECTRIC पर BUY रेटिंग से अपनी कवरेज शुरू करते हुए 90 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्केल, टेक्नोलॉजी ओर बैकवर्ड इंटिग्रेशन से आगे कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा। भारत में EV की पहुंच अभी सिर्फ 6 फीसदी है। जबकि चीन में यह 85 फीसदी है। सिटी बजाज ऑटो और TVS मोटर्स के मुकाबले ओला पसंद है। टू-व्हीलर EV सेगमेंट ओला का मार्केट शेयर 38 फीसदी है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है। R&D पर कंपनी का फोकस है। कंपनी जल्द ही EV मोटरसाइकिल और 3-व्हीलर EV लॉन्च करेगी। FY26 के EV/सेल्स के मुकाबले वैल्युएशन 4 गुना है। जल्द ही लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर से वॉल्यू बढ़ेगा। क्षमता उपयोग बढ़ने से लाभप्रदता में सुधार होगा।


NTPC Green listing : आज हुई सपाट लिस्टिंग के बाद कंपनी मैनेजमेंट से जानें आगे का प्लान, फिर लें निवेश पर फैसला

स्टॉक की चाल पर एक नजर

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसने 19.78 फीसदी और 1 महीने में 7.37 फीसदी रिटर्न दिया है। जबति पिछले तीन महीने में इसमें 34.93 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।