निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में बंपर तेजी में कारोबार, हफ्ते भर में कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में कराई जोरदार ट्रेडिंग

Reliance के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1456 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Reliance के शेयर में 1600 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1440 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 15, 2025 पर 5:20 PM
Story continues below Advertisement
APL Apollo Tubes पर JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता ने 1775 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बंपर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, मैक्रोटेक डेवलपर्स, ट्रेंट और एचसीएल टेक के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एचएफसीएल, टाटा मोटर्स, वोडाफोन आइडिया, आईआरबी इंफ्रा और दीपक नाइट्राइट में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि मूथूट फाइनेंस, परसिस्टेंट सिस्टम्स, बीएसई लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स और जुबिलेंट फूड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि ट्यूब इनवेस्टमेंट्स, सीईएससी, यूनियन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर और आदित्य बिड़ला कैपिटल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टीवीएस मोटर, रिलायंस, कमिंस और एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः TVS Motor

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि TVS Motor के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2800 के स्ट्राइक वाली कॉल 61 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 90 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 44 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Reliance Future


Trader & Market Expert अमित सेठ ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Reliance के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1440 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1456 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

जोरदार तेजी के बीच एनर्जी और पीएसयू सेक्टर के दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का चार्ट का चमत्कार शेयरः Cummins

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Cummins पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2950 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2508 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 3075 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः APL Apollo Tubes

JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज APL Apollo Tubes के स्टॉक में 1775 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2160 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: May 15, 2025 5:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।