कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिली। बाजार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो मैरिको, इंटरग्लोब एविएशन, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बजाज फाइनेंस और मैक्स फाइनेंशियल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। दूसरी तरफ हिंदुस्तान कॉपर, नालको, टाटा स्टील, वेदांता और हिंडाल्को के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। जबकि एमसीएक्स, महानगर गैस, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, कल्याण ज्वेलर्स और एसजेवीएन के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पीएफसी, पेटीएम, एलएंडटी टेक सर्विसेस और नारायण हेल्थ के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः PFC
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि PFC के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 400 के स्ट्राइक वाली पुट 12.40 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 20 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 7.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Paytm के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 780 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 818 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 805 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः L&T Tech Services
Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में L&T Tech Services पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 4263 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 4320 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 4220/4180 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Narayan Health
AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Narayan Health के स्टॉक में 1670 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1800 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)