पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) में 2250 करोड़ रुपये का एडिशनल इनवेस्टमेंट कंप्लीट कर लिया है। यह निवेश PPSL के इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को सब्सक्राइब करके किया गया। इस बारे में पेटीएम ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है। PPSL अब पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम कर रही है। कंपनी को इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से नवंबर 2025 में फाइनल अप्रूवल मिला। RBI ने इन-प्रिंसिपल अप्रूवल 12 अगस्त 2025 को दिया था। PPSL, वन97 कम्युनिकेशंस के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है।
पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिलने के बाद पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज, मर्चेंट्स को अपने साथ जोड़ सकेगी और उनके लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस मुहैया करा सकेगी। कंपनी ने पेमेंट एग्रीगेटर के लाइसेंस के लिए मार्च 2020 में पहली बार अप्लाई किया था। नवंबर 2022 में RBI ने आवेदन को खारिज कर दिया था।
कंपनी को फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (FDI) मानकों का पालन करने के बाद दोबारा अप्लाई करने का निर्देश दिया गया था। उस समय पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज पर नए मर्चेंट्स को ऑनबोर्ड करने पर भी रोक लगा दी गई थी। अगस्त 2025 में इस रोक को हटा दिया गया। चीन का अलीबाबा ग्रुप, पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच चुका है।
ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट बिजनेस PPSL में ट्रांसफर
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने अपने ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट बिजनेस को PPSL को ट्रांसफर कर दिया है। वन97 कम्युनिकेशंस को इसके बदले एकमुश्त नकद राशि मिली है। यह ट्रांसफर होल्डिंग कंपनी और उसके 100% मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी के बीच है, इसलिए न तो ओनरशिप में बदलाव होगा और न ही कंट्रोल में।
पेटीएम के पास फिलहाल करीब 1.4 करोड़ ऑफलाइन मर्चेंट्स हैं, जो इसके विभिन्न पेमेंट सब्सक्रिप्शन डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। इनमें साउंडबॉक्स, पॉइंट-ऑफ-सेल्स मशीन और ऑनलाइन पेमेंट गेटवे आदि शामिल हैं। बिजनेस ट्रांसफर के साथ वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने मैनेजमेंट के दो सीनियर अधिकारियों को भी PPSL में ट्रांसफर किया है। इनमें कंपनी के ऑफलाइन पेमेंट्स के COO रिपुंजय गौड़ और पेमेंट्स के CTO दीपेंद्र सिंह राठौर शामिल हैं।
सितंबर तिमाही में Paytm को 211 करोड़ का मुनाफा
वन97 कम्युनिकेशंस का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफा 211 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा देखा। EBITDA बढ़कर 142 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 7% दर्ज किया गया। पेटीएम की पेमेंट सर्विसेज का रेवेन्यू सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,223 करोड़ रुपये हो गया।
One 97 Communications के शेयर की कीमत फिलहाल BSE पर 1305.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 83500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में लगभग 46 प्रतिशत चढ़ा है। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1,240 रुपये से बढ़ाकर 1,450 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि उसे पेमेंट और लोन डिस्ट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी, प्रोडक्ट अपग्रेड से मार्जिन में सुधार और बेहतर UPI मिक्स से कंपनी की कमाई में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। पेटीएम FY28 तक 12,523 करोड़ रुपये का नेट रेवेन्यू जनरेट कर सकती है।