Get App

सिर्फ 2 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 5% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने 5 स्टॉक्स पर खेला दांव

Zensar Technologies पर कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने 534 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 575 रुपये के लक्ष्य के लिए 520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। Infosys पर निर्मल बंग के नीरव छेड़ा ने 1469 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1580 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 12:13 PM
सिर्फ 2 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 5% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने 5 स्टॉक्स पर खेला दांव
Zee Entertainment पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने 260 रुपये के लेवल पर 320 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस बार मुकाबला कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले, निर्मल बंग के नीरव छेड़ा और Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के बीच हो रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर नीरव छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 5.6% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 0.8% का निगेटिव रिटर्न दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Zensar Technologies

अमोल अठावले ने इसमें 534 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 575 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें