सिर्फ 2 दिन में दो एक्सपर्ट ने कमाया 6% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 7 स्टॉक्स पर खेला दांव
SBI Card पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 848 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 875 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। CESC पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने 147 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 170 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
Coal India पर JM Financial के तेजस शाह ने 394 रुपये के लेवल पर 440 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत और JM Financial के तेजस शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 8.86% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 0.64% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर तेजस शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 6.95% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY SBI Card
ब्रिजेश ऐल ने इसमें 848 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 875 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 838 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला स्टॉकः BUY CESC
प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 147 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 139 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
JM Financial के तेजस शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Coal India
तेजस शाह ने इस स्टॉक में 394 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 379 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 440 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Apollo Hospitals
ब्रिजेश ऐल ने इसमें 6383 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 6750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 6298 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
JM Financial के तेजस शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Steel
तेजस शाह ने इस स्टॉक में 158 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 146 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला स्टॉकः SELL Wipro
प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 260 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 276 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 215 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
JM Financial के तेजस शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY ICICI Bank
तेजस शाह ने इस स्टॉक में 1312 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1254 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1390 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।