Aster DM Healthcare News: एस्टर और केयर हॉस्पिटल के विलय का बड़ा ऐलान, इस रेश्यो में होगा शेयरों का लेन-देन

एस्टर डीएम (Aster DM) और क्वालिटी केयर इंडिया लिमिटेड (CARE Hospitals) का विलय होने वाला है। इस विलय के बाद बनने वाली एंटिटी देश की टॉप 3 हॉस्पिटल चेन में शुमार हो जाएगी। जानिए इस विलय के स्वैप रेश्यो क्या है और एस्टर की नींव डालने वाले आजाद मूपेन की नई एंटिटी में क्या भूमिका रहेगी?

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
Aster DM Healthcare News: एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने आज 29 नवंबर को खुलासा किया कि यह ब्लैकस्टोन के निवेश वाली केयर हॉस्पिटल्स के 1.9 करोड़ शेयर खरीदेगी।

Aster DM Healthcare News: एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने आज 29 नवंबर को खुलासा किया कि यह ब्लैकस्टोन के निवेश वाली केयर हॉस्पिटल्स के 1.9 करोड़ शेयर खरीदेगी। एस्टर डीएम ये शेयर 445.8 रुपये के भाव पर खरीदेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने यह क्वालिटी केयर इंडिया लिमिटेड (CARE Hospitals) के 1.9 करोड़ शेयर ब्लैकस्टोन और सेंटेल्ला से खरीदेगी और केयर हॉस्पिटल्स के शेयरहोल्डर्स को इसके बदले में 456.33 रुपये के भाव पर अपने 1.86 करोड़ शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी ने अपने रजिस्टर्ड ऑफिस को कर्नाटक से तेलंगाना ले जाने और इसे केयर हॉस्पिटल्स में मिलाने की भी बात कही है। आज एस्टर के शेयर 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ 499.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

Aster DM और CARE Hospitals के विलय से बनेगी विशाल हॉस्पिटल चेन

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक एस्टर डीएम और केयर हॉस्पिटल्स के विलय से स्केल, डाइवर्सिफिकेशन, ग्रोथ की गुंजाइश में बढ़ोतरी और बड़े-बड़े निवेशकों का सपोर्ट जैसी मजबूती मिलेगी। विलय के बाद Aster DM Quality Care Limited चार प्रमुख ब्रांडों- Aster DM, CARE Hospitals, KIMSHEALTH और Evercare की मालकिन होगी। इसके नेटवर्क में 27 शहरों में 38 अस्पताल और 10,150+ बेड्स होंगे और यह देश की टॉप 3 हॉस्पिटल चेन में शुमार हो जाएगी।


आजाद मूपेन बने रहेंगे चेयरमैन

इस विलय के लिए जो स्वैप रेश्यो तय किया गया है, उसके मुताबिक विलय के बाद बनी कंपनी में एस्टर के शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 57.3 फीसदी रहेगी और क्वालिटी केयर के शेयरहोल्डर्स की 42.7 फीसदी। विलय के बाद बनी एंटिटी पर एस्टर के प्रमोटर्स और ब्लैकस्टोन का कंट्रोल होगा। एस्टर के प्रमोटर्स के पास 24 फीसदी और ब्लैकस्टोन के पास 30.7 फीसदी हिस्सेदारी होगी। आजाद मूपेन इसके एग्जेक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे। क्वालिटी केयर के ग्रुप एमडी वरुण खन्ना को विलय के बाद बनी एंटिटी के एमडी और ग्रुप सीईओ की जिम्मेदारी मिलेगी। आजाद मूपेन ने दुबई में एक क्लिनिक से वर्ष 1987 में एस्टर की शुरुआत की थी।

45 रुपये उछल सकता है यह लिकर स्टॉक

एक उपलब्धि पर टूट पड़े निवेशक, शेयरों में आई 6% की शानदार तेजी

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 29, 2024 5:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।