Dealing Room Check: फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स ढ़ाई परसेंट से ज्यादा ऊपर चढ़ गया। टोरंट फार्मा और डिवीज लैब के शेयर साढ़े तीन परसेंट से ज्यादा चढ़े। इसके साथ ही ऑटो, IT और मेटल शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। जबकि दूसरी तरफ सरकारी बैंकों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। ZEE ENT में डायरेक्टर पद पर पुनीत गोयनका की नियुक्ति का प्रस्ताव खारिज होने पर शेयर करीब 5% चढ़ कर कारोबार करता नजर आया। इधर डीलर्स ने आज एक्साइड (UNITED SPIRITS) और कोल इंडिया (COAL INDIA) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पब्लिक सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने कोल इंडिया (COAL INDIA) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का इसमें पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक FII की बिकवाली जल्द खत्म हो सकती है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 425-435 रुपये तक के पोजीशनल लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज लिकर सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने युनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स की इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। दिसंबर सीरीज में OI 2% बढ़ा और शेयर में ताजा खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 1550-1575 तक के लक्ष्य दिये हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)