Paytm News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर हाल ही में आरबीआई ने एक्शन लिया था, जिसके बाद पेटीएम के कारोबार पर भी असर देखने को मिला है। दरअसल, भारतीय नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन (NPCI) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पेटीएम ऐप की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) की UPI बाजार हिस्सेदारी मार्च में गिरकर नौ प्रतिशत हो गई है, जो पिछले चार वर्षों में इसका सबसे निचला स्तर है। NPCI यूपीआई चलाता है।