Get App

Paytm को झटका! Payments Bank के बिना 9% तक गिरी UPI मार्केट हिस्सेदारी, 4 साल में सबसे कम

फरवरी में इसकी सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर आरबीआई के कड़े प्रतिबंध के बाद यह पिछले महीने से घटकर 11 प्रतिशत रह गई थी एनपीसीआई ने अप्रैल 2020 से यूपीआई ऐप्स लेनदेन की मात्रा और मूल्य साझा करना शुरू किया और यह पेटीएम की सबसे कम बाजार हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2024 पर 10:25 PM
Paytm को झटका! Payments Bank के बिना 9% तक गिरी UPI मार्केट हिस्सेदारी, 4 साल में सबसे कम
Paytm पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है।

Paytm News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर हाल ही में आरबीआई ने एक्शन लिया था, जिसके बाद पेटीएम के कारोबार पर भी असर देखने को मिला है। दरअसल, भारतीय नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन (NPCI) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पेटीएम ऐप की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) की UPI बाजार हिस्सेदारी मार्च में गिरकर नौ प्रतिशत हो गई है, जो पिछले चार वर्षों में इसका सबसे निचला स्तर है। NPCI यूपीआई चलाता है।

बाजार हिस्सेदारी में कमी

फरवरी में इसकी सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर आरबीआई के कड़े प्रतिबंध के बाद यह पिछले महीने से घटकर 11 प्रतिशत रह गई थी। एनपीसीआई ने अप्रैल 2020 से यूपीआई ऐप्स लेनदेन की मात्रा और मूल्य साझा करना शुरू किया और यह पेटीएम की सबसे कम बाजार हिस्सेदारी है।

हिस्सेदारी गिरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें