ONGC Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ONGC (Oil and Natural Gas Corporation) ने 10 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के लिए वित्तीय नतीजे घोषित किए। साथ ही कंपनी ने दूसरे इंटरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। ONGC ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये वाले हर शेयर के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का दूसरा इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड को लेकर कुल 5,032 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।