बाजार में हिम्मत करने वाले ही बनाएंगे पैसा, 2025 में स्मॉलकैप शेयरों में बनेगा खूब पैसा - सुशील केडिया

सुशील केडिया का कहना है कि स्मॉलकैप शेयरों के लेकर बाजार में हायतौबा मची हुई है। लेकिन सही बात ये है कि अब ये इंडेक्स बॉटम आउट होने के कगार पर है। 2025 की यूफोरिया में स्मॉलकैप में फिर से जोरदार तेजी आएगी। 2025 में स्मॉल कैप में यहां डबल और ट्रिपल होने वाले बहुत से शेयर मिलेंगे

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
कोटक महिंद्रा बैंक पर बात करते हुए सुशील ने किया कि इस स्टॉक के पैटर्न फंसाने और उलझाने वाले लगते हैं। इस स्टॉक से दूर रहने की सलाह है। बैंक शेयरों में पीएसयू बैंकों में एसबीआई में यहां से 30 फीसदी तक की तेजी आ सकती है

मार्केट के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी को लेकर लोगों के मन में मंदी है। लेकिन वास्तव में ये तेजी के लिए तैयार है। 23340 के ऊपर जाने पर दिन को लो को स्टॉपलॉस लगाकर तेजी के दांव लगाने की सलाह होगी। बैंक निफ्टी में भी अब खरीदारी के सिगनल दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी में आज के लो से 20-30 प्वाइंट नीचे का स्टॉपलॉस लगाते हुए खरीदारी करें। बैंक निफ्टी के लिए यहां से पहला पड़ाव 1000 अंक ऊपर दिख रहा है। उसके बाद इसमें 54000-56000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। बाजार इस समय बिना वजह टूट रहा है। सब कुछ सेंटीमेंट पर चल रहा है। सेंटीमेंट अब अपने चरम पर है। यहां से बाजार में जल्द ही बॉटम बनता दिखेगा। उसके बाद फिर से तेजी आएगी।

सुशील केडिया का कहना है कि स्मॉलकैप शेयरों के लेकर बाजार में हायतौबा मची हुई है। लेकिन सही बात ये है कि अब ये इंडेक्स बॉटम आउट होने के कगार पर है। 2025 की यूफोरिया में स्मॉलकैप में फिर से जोरदार तेजी आएगी। 2025 में स्मॉल कैप में यहां डबल और ट्रिपल होने वाले बहुत से शेयर मिलेंगे। बाजार में हिम्मत करने वाला पैसा कमाएगा। ऐसा कुछ नहीं हुआ है बाजार को जिसके लिए इतनी हिम्मत तोड़ी जाए।

Trading Plan : क्या निफ्टी 23500 की ओर बढ़ेगा, बैंक निफ्टी 50300 से ऊपर जाएगा?


अदाणी ग्रुप के शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि 2475 रुपए के ऊपर जाने पर ही अदाणी एंटरप्राइज में खरीदारी की सलाह होगी। अदाणी पोर्ट की बात करें तो 1182 रुपए के ऊपर निकलने पर इस शेयर में 1800 रुपए तक के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

कोटक महिंद्रा बैंक पर बात करते हुए सुशील ने किया कि इस स्टॉक के पैटर्न फंसाने और उलझाने वाले लगते हैं। इस स्टॉक से दूर रहने की सलाह है। बैंक शेयरों में पीएसयू बैंकों में एसबीआई में यहां से 30 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। इंडसइंड बैंक में अभी भी यहां से 25 फीसदी की तेजी दिख रही है। एक्सिस बैंक में भी 30 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद नजर आ रही है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 11, 2025 11:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।