Credit Cards

Dividend Stock: हर एक शेयर पर मिलेगा ₹130 का डिविडेंड, 3 नवंबर है रिकॉर्ड डेट

Oracle Financial Services Software Dividend: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 265 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। मार्केट कैप 74400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.53 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Oct 26, 2025 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
डिविडेंड का पेमेंट शेयरहोल्डर्स को 15 नवंबर, 2025 को या इससे पहले कर दिया जाएगा।

ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2026 के लिए 130 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड की घोषणा जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ की गई।

कंपनी का कहना है कि डिविडेंड का पेमेंट शेयरहोल्डर्स को 15 नवंबर, 2025 को या इससे पहले कर दिया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 265 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है।

Oracle Financial Services शेयर 2025 में अभी तक 32% लुढ़का


ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयर की कीमत BSE पर शुक्रवार, 24 अक्टूबर को 8563.90 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 74400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 2 साल में 118 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं साल 2025 में अभी तक 32 प्रतिशत टूटा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.53 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5.4 प्रतिशत गिरकर 546.10 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 577.70 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 1788.80 करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2024 तिमाही में यह 1673.90 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1188 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 1194.4 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 3641 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 छमाही में 3415.3 करोड़ रुपये था।

Stock Market This week: इस हफ्ते Q2 नतीजों, ब्याज दर पर फेड के फैसले समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।