Marico Share Price: चौथी तिमाही में मैरिको कंपनी के नतीजे अच्छे रहे। इस दौरान कंपनी की आय 20 परसेंट बढ़ी। वहीं कंपनी का मुनाफा 8 परसेंट बढ़ा है। चौथी तिमाही में EBITDA ग्रोथ भी 3 परसेंट से ज्यादा रही। वॉल्यूम ग्रोथ 7 परसेंट रही। कोपरा, वेजिटेबल ऑयल के दाम बढ़ने से मार्जिन पर असर दिखाई दिया। वॉल्यूम ग्रोथ 7% रहने से घरेलू ग्रोथ 23% रही। कंपनी ने Parachute के दाम 8-9% बढ़ाए हैं। नतीजों पर बात करते हुए हमारे सहयोगी चैनल से कंपनी के CFO पवन अग्रवाल ने कहा कि चौथी तिमाही के परिणाम अच्छे रहे। मार्जिन पर दबाव के बावजूद कंपनी का मुनाफा 8% बढ़ा है। जानते हैं उनसे बातचीत के प्रमुख अंश-
नंबर अच्छे थे लेकिन मार्जिन पर दबाव रहा, ऐसा क्यों?
इसके जवाब में पवन अग्रवाल ने कहा कि Q4 में कंपनी के नतीजे मजबूत रहे। हमने लगातार 14वें तिमाही में मजबूत ग्रोथ देखी। इंटरनेशनल कारोबार में 16% की ग्रोथ रही। मार्जिन पर दबाव के बावजूद मुनाफा 8% बढ़ा। Q4 में कोपरा, RBO की महंगाई ज्यादा थी लिहाजा मार्जिन पर दबाव देखने को मिला। हमारा मानना है कि अगली तिमाही में भी मार्जिन पर दबाव दिख सकता है।
इस तिमाही में घरेलू बनाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रदर्शन कैसा रहा?
अग्रवाल ने कहा कि घरेलू मार्केट में 7 परसेंट की वॉल्यूम् ग्रोथ रही। घरेलू कारोबार में 23% की ग्रोथ रही। कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पैराशूट में 22%, सफोला में 26% ग्रोथ नजर आई। VAHO और न्यू पोर्टफोलियो में अच्छी ग्रोथ रही। बांग्लादेश कारोबार में भी डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली।
हाल-फिलहाल के नये प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कैसा रहा है, विशेषकर प्रीमियम या डिजिटल-फर्स्ट सेगमेंट में?
पवन अग्रवाल ने कहा कि हमारे नये प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन अच्छा रहा। नए पोर्टफोलियो का योगदान 11% से बढ़कर 22% हुआ।
फूड और पर्सनल केयर में मजबूत ग्रोथ रही। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी का नए पोर्टफोलियो का योगदान 25% करने पर जोर है।
क्या ग्रामीण बनाम शहरी मांग के रुझान में कोई बदलाव आया है?
कंपनी के सीएफओ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि शहरों के मुकाबले ग्रामीण मांग मजबूत रही। प्रीमियम सेगमेंट में लगातार मजबूत ग्रोथ रही। इसके साथ ही हमें अर्बन मांग में आगे सुधार की उम्मीद है। इनकम टैक्स में राहत से मांग में सुधार आएगा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)